माता-पिता भगवान के द्वारा दिए गए सबसे अनमोल उपहार है। उनका स्थान हर व्यक्ति के जीवन में भगवान से भी पहले आता है और वह पूजनीय है। माता-पिता का प्यार निस्वार्थ होता है और वह हमारी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को त्याग देते हैं।
आधुनिक समय में लोग माता पिता के महत्व को भूलते जा रहे हैं। और उनसे सही तरीके से बात भी नहीं करते हैं। बच्चे बड़े होते माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं और उन्हें वृदाश्रम छोड़ आते हैं जो कि बहुत गलत है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक बेटा अपने पत्नी के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाल दिया। आइये जानते है इसके बारे में।

बुजुर्ग दंपति को घर से निकाला
यह घटना कानपुर के जेके कालोनी से प्रकाश में आई है जहाँ एक बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करके उनके बेटे-बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया। अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी उन्होंने चकेरी थाने में दी। उन्होंने अपने बेटे-बहू के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज करवाया। शिकायत के बाद भी उनके साथ लगातार उनके बेटे-बहू मारपीट करते रहे। इससे तंग आकर उन्होंने डीसीपी ईस्ट से शिकायत की पर फिर भी कोई समाधान न मिला। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की।

यह भी पढ़ें:डूबते व्यक्ति की जान बचाने वाले SI आशीष कुमार को मिला पुरस्कार, जानिए SP ने क्या कहा तारीफ में
पुलिस कमिश्नर ने किया मदद
बुजुर्ग दंपति जब पुलिस कमिश्नर के पास गए तो उन्होंने उनकी पूरी बात सुनकर इस विषय को संज्ञान में लिया।उन्होंने दोनों दंपतियों को लेकर उनके घर पहुँचे और उनके बेटे-बहू को मारपीट के आरोप में पुलिस हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बुजुर्ग दंपतियों को यह भरोसा दिलाया कि कानून इनदोनों को इनके किए की सजा अवश्य देगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण जब बुजुर्ग दंपतियों को उनके घर ले जा रहे थे तब की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की खूब तारीफ कर रहे हैं। उनकी एक और वीडियो वायरल हुई है जहाँ वह दोनों वृद्ध के घर के तालों को खोल रहे है। दरअसल उनके बेटे-बहू ने उनके सारे सामान को एक कमरे में बंद करके उन्हें घर से बेघर कर दिया था। लोग पुलिस कमिश्नर साहब के इस कार्य को खूब तारीफ कर रहे हैं। वृद्ध के बेटे-बहू को हवालात में डाल दिया गया है।
वीडियो भी देखें
माता पिता का निरादर भगवान के निरादर के समान हैं। हमें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए और उन्हें खुश रखना चाहिए। माता पिता अद्वितीय है उनके समान दुनिया में दुसरा कोई भी नहीं है। हमें हमेशा अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह जीवन में सिर्फ एक बार ही मिलते हैं।