जब भी से’ना के किसी जवान के श’हीद होने की खबर आती है तो हमलोगों की आंखे नम हो जाती है। आज कि ये खबर पढ़कर आप भी रो पड़ेंगे।
बिहार के गया के गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा गांव के रहने वाले आ’र्मी जवान पिंटू सिंह, उनकी पत्नी काजल और बेटे रेहान का अंति’म संस्कार एक साथ किया गया। गया के विष्णुपद स्थित शम’शान घाट पर एक ही चि’ता पर उन सब का अंतिम संस्का’र किया गया। यह सब देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
क्या हुई घटना
प्राप्त खबर के अनुसार पिंटू सिंह अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश करने लिए मथुरा कैंट से गया के गुरारू के लिए निकले थे। शाम ढलने के बाद कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिसमे आ’र्मी जवान पिंटू सिंह, पत्नी काजल देवी और बेटे रेहान की घट’नास्थल पर ही जा’न चली गई।
से’ना के जवानों ने दी श्रद्धां’जलि।
आ’र्मी जवान और उनके परिवार के श’व को गया के आ’र्मी कैंप में लाया गया । श’व को तिरंगे में लपेट कर शम’शान घाट पर लाया गया । यहां से’ना के जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धां’जलि दी। श्रद्धां’जलि के समय सभी जवानों के चेहरे उदास थे।
नायक के पद पर थे पिंटू।
मृत’क पिंटू कुमार मथुरा में आ,र्मी हॉस्पि’टल में नर्सिंग स्टाफ थे और कुछ ही दिन पहले प्रमोशन होकर नायक बने थे। उनके भाई ने बताया कि उनके खुद के नए घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने के लिए वे छुट्टी लेकर मथुरा आ’र्मी कैंट से कार से सभी लोग डीहा गांव आ रहे थे कि तभी यह घटना हो गई।