Oneplus ने nord सीरीज के अपने अगले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार Oneplus कंपनी इस महीने के अंत तक अपना नया फोन Nord N20 लॉन्च कर सकती है। बात यदि स्पेसिफिकेशंस की करें तो यह फोन बैक साइड और पंच होल डिजाइन के साथ होगा। इसकी स्क्रीन 60hz amoled होगी। कैमरे की बात करें तो इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 33w फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 4500 hz की बैटरी लगी होगी।
कंपनी ने जारी किया Oneplus Nord N20 का पहला लुक
एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट ने Nord N10 की पहली ऑफिशियल फोटो रिवील की। इस मोबाइल का लुक पिछले साल नवंबर में आये डिवाइस के CAD रेंडर के लगभग बराबर ही है। NORD N20 2021 में आए NORD N10 5G Series का अगला डिवाइस होगा। पिछले सभी Nord N सीरीज मॉडल के समान यह फोन भी सबसे पहले अमेरिकी बाजार में लांच होगा।
Oneplus Nord N20 5G की कीमत
कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट की माने तो इस डिवाइस के कीमत का खुलासा डिवाइस के लॉन्च के समय ही किया जाएगा। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत $300 यानी कि लगभग ₹22800 हो सकती है। हालांकि यह सिर्फ एक अंदाजा है सही कीमत तो फोन के लांच के समय ही पता चलेगी।
Oneplus Nord N20 5G की Specifications
Display: मीडिया में लीक हुई खबरों के अनुसार Oneplus Nord N20 में ऊपर बायीं ओर एक पंच होल कट होगा जिसमें पतले बेजेल्स, in display finger print scanner, और किनारों पर flat रेल होगी। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगी। यह फोन 6.43 inch full hd display के साथ amoled display screen होगी।
Camera: Oneplus Nord N20 में 64 MP का primary camera होगा। इसके अलावे दो और कैमरा 2-2 MP का होगा। Front camera 16 MP का होने की उम्मीद है। बढ़िया कैमरा होने के कारण इसके फ़ोटो काफी अच्छे आएंगे।
Battery: इस फोन में 33W fast charging support के साथ 4500 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर यह Oneplus Nord N20 बेहतरीन फ़ीचर्स वाला एक शानदार फ़ोन होने वाला है। सब लोग इस फ़ोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहां क्लिक कर देखिये बबीता जी का कातिलाना अंदाज़
जानिए Virat Kohli और MS Dhoni की पत्नियों के बीच कौन सा रिश्ता
Miss Universe Harnaaz Sandhu के मोटापे का कारण आया सामने, पूरा बॉलीवुड हुआ शॉक
ankita lokhande की ये बोल्ड अंदाज नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा