हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में तरक्की पाए। उसकी परवरिश वह इस तरह से करना चाहते हैं ताकि आगे चलकर वह सफल लोगों की श्रेणी में शामिल हो सके। आज जिस तरह की भागदौड़ भरी जिंदगी हम जी रहे हैं, वहां हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा किसी से पीछे ना रह जाए। उनका बच्चा पढ़ाई से लेकर खेल-कूद और हर क्षेत्र में आगे होना चाहिए, यही आजकल के अभिभावकों की तमन्ना है। आज हम आपको कुछ बाते बताएंगे जिससे आप अपने बच्चों को सफल बना सकते है।
बच्चे तो बच्चे हैं, इन्हें बस खेलने दें। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको अपनी सोच थोड़ी बदलनी होगी। धीरे-धीरे जब हम एक पौधे को पानी देते हैं, तभी वह एक बड़ा पेड़ बनता है। इसलिए बच्चे भी उम्र के साथ कुछ सीख लें, तो इसमें बुराई क्या है।

अपेक्षा’ की कोई सीमा नहीं होती, आप चाहें तो यह बढ़ती चली जाएगी। लेकिन यदि इस पर रोक लगाएंगे तो यह कुछ समय के लिए रुक भी जाएगी। एक शोध के अनुसार हमें बहुत तो नहीं, लेकिन अपने बच्चों से थोड़ी-बहुत उम्मीद जरूर करनी चाहिए।
जब हम अपने इमोशंस पर कंट्रोल कर लेते हैं तो कई समस्याओं से बाहर निकल आते हैं। यही यदि बचपन से ही बच्चों को सिखाया जाए तो उनकी सफलता का मार्ग आसानी से खुल जाता है। उन्हें गुस्सा कंट्रोल करना सिखाएं, जब किसी मुद्दे पर वे फंस जाएं तो उससे बाहर आने के लिए हिम्मत कैसे जुटाएं, यह भी सिखाएं।

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जीवन में सफल हो तो उसे लोगों से मिलना-जुलना सिखाएं, बात करना सिखाएं, उसे वह तहज़ीब सिखाएं कि वह समाज में अपनी एक अलग तस्वीर बना सके।
कड़ी सजा देने पर वे मायूस हो सकते हैं, कुछ बच्चे हठी भी बन सकते हैं और कुछ माता-पिता के विरुद्ध भी हो जाते हैं। इसलिए सजा देने से पहले समझदारी से काम लें और जहां तक संभव हो एक दोस्त की हैसियत से उसे हल करें।

अगर आप अपने बच्चे को स्मार्टफोन या टैबलेट इस्तेमाल करने की इजाजत देती हैं तो उसे एजुकेशनल एप्स इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कीजिए।
इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने बच्चे को दूसरे बच्चों से आगे ले जा सकते हैं। ऐसे में आपका बच्चा स्कूल ही नहीं आस-पड़ोस में भी एक सफल बच्चा कहलाएगा, लोग उसकी तारीफ करेंगे और दूसरे बच्चे उससे प्रेरणा लेंगे।