28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

PPF ACCOUNT- बच्चों के नाम खुलवाएं यह खाता, भविष्य होगी पूरी सुरक्षित

हर माता-पिता की सबसे पहली प्राथमिकता यह होती है की उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो, जीवन खुशहाल हो, अच्छी शिक्षा हो और शादी का तनाव ना हो। अगर आप भी उन्हीं माता-पिता में से एक हैं तो आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ बचत करके रखी होगी लेकिन क्या सिर्फ बचत करना सही है, सही समय पर निवेश की योजना बनाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

PPF करेगा आपकी मदद

इस काम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपकी मदद कर सकता है। आपको जानकर खुशी होगी कि सही समय पर अपने नाबालिक बच्चे के लिए पीपीएफ खाता खोलने पर और एक निश्चित राशि जमा कराकर आप इसका लाभ ले सकते हैं। अगर आपके हर महीने कुछ पैसे जमा करने की आदत डाल ली तो बच्चे के व्यस्क होने पर एक बड़ी रकम जुटाई जा सकती है। इस छोटे से निवेश (Investment) से आपको भविष्य में बहुत लाभ होगा।

Internet

चाइल्ड पीपीएफ खुलवाने की प्रक्रिया

चाइल्ड पीपीएफ खुलवाने के लिए आप किसी भी अधिकृत बैंक शाखा में जाएं और वहां “फॉर्म 1” भरें। पहले इस फॉर्म का नाम “फॉर्म ए” था लेकिन अब इसे “फ्रॉम 1” के नाम से जाना जाता है। अगर आपके घर के पास ही कोई शाखा है, तो आपको वहां पीपीएफ खाता खोलने में सुविधा होगी।

Internet

खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

चाइल्ड पीपीएफ खुलवाने के लिए आपको अपना वैध आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, विवरण पते के प्रमाण के रूप में देना होगा। वहीं, आपको अपने नाबालिक बच्चे का एक पासपोर्ट साइज फोटो और जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा। खाता खोलते समय आपको कम से कम ₹500 या इससे अधिक चेक देना होगा।

Internet

ऐसे उठाएं पूरा लाभ

अब आप लोग सोच रहे होंगे की इस स्कीम का क्या फायदा है तो मान लीजिए नाबालिक बच्चा 3 साल का है और आपने पीपीएफ खाता खोलकर निवेश करना शुरू किया। क्या खाता तब परिपक्कव होगा जब बच्चा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेगा।

Internet

यह भी पढ़ें: मात्र 17 दिनों में तैयारी करके निकाल ली UPSC , अक्षत कौशल की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा

आगे होंगे कई लाभ

आपको बता दें कि आप चाहें तो इसे बढ़ा भी सकते हैं लेकिन अभी हम 15 साल का हिसाब लेते हैं। आपने खाते में हर महीने ₹10000 जमा किए। यह रकम आपको हर महीने 15 साल तक जमा करनी होती है। अब अगर 7.10 की रिटर्न रेट से जोड़ा जाए तो, पीपीएफ खाते के मेच्योरिटी पर बच्चे को 3,216,241 रुपए मिलेंगे। यह रकम बच्चे के 18 साल पर होने पर मिलेगी जो कि, एक पर्याप्त राशि है जिसका उपयोग उच्च शिक्षा और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए किया जा सकता है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -