एक तरफ जहां 95 फीसदी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में हीट साबित हो रही हैं। अगर हम बात साल की शुरुआत से करें तो बॉलीवुड की कई फिल्मे ऐसी आई और ऐसे चली गईं की लोगों को पता भी नही चला।
कई फिल्में हवा के झोके की तरह आईं और चली गईं। इन सभी चीजों पर बॉलीवुड के अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का एक बयान सामने आया है। उन्होंने ओटीटी (OTT) और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस (Box-Office) पर फ्लॉप (Flop) होने पर अपनी बात रखी है।
पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा
पंकज त्रिपाठी ने फ़िल्म और वेब सीरीज को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि फिल्मों को देखने अधिक संख्या में लोग अब थिएटर की ओर इसलिए नही जा रहे हैं कि फ़िल्म अब दर्शकों के पास खुद पहुँच जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले दर्शकों को फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार भी होता था पर अब वेब सीरीज (Web Series) का होता है।
फिल्मों का दर्शकों से जुड़ाव
पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों को लेकर यह भी कहा कि अब दर्शकों का फिल्मों से सीधा जुड़ाव नही हो पा रहा है। पहले की फिल्मों में दर्शक फ़िल्म से सीधा जुड़ते थे पर अब ऐसा नही है। वहीं OTT प्लेटफार्म पर जो वेब सीरीज आ रही हैं उससे दर्शकों का सीधा जुड़ाव देखने को मिलता है। पंकज त्रिपाठीने कहा कि यह एक मुख्य कारण है।
वेब सीरीज में पंकज का अभिनय
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत रन जैसी फिल्मों के साथ की थी। वह मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स और क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज में दमदार अभिनय किया है। उन्होंने अभी तक Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, और Zee5 पर विभिन्न प्लेटफार्म में कई शो भी किया है।
हॉलीवुड में भी पंकज का रोल
बॉलीवुड फ़िल्मों में अच्छा काम करने और प्रसिद्धि पाने के बाद, पंकज त्रिपाठी हॉलिवुड तक भी पहुंचे हुए हैं। उन्होंने एक्सट्रैक्शन (Extraction) नाम की एक फिल्म में गुंडे का किरदार निभाया था। कुछ ही देर के सीन में पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। पर हॉलीवुड (Pankaj Tripathi in Hollywood) जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुँचना बॉलीवुड के इस कलाकार और उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी से कम नही थी। पंकज के चाहने वालों को उनकी आने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर-3 का इंतजार बेसब्री से है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।