गर्मी का मौसम आ गया है। गर्मी से बचने के लिये लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। शहर के लोगो के पास ऐसी, कूलर, फ्रिज एवं अन्य ऐसे उपकरण मौजूद होते है, जिनसे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके लेकिन गांव के लोगो के पास इतने साधन मौजूद नही होते है। वे तरह तरह के उपायों में लगे रहते है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे गांव के लोगो ने गर्मी से बचने के लिये देशी उपाय लगाए हैं। देशी उपाय में गर्मी से बचने के लिये गधे का इस्तेमाल किया गया है। देशी उपाय वाला विडियो द3कह कर लोग लोट पोट होकर हस रहे हैं और खूब प्रसंसा कर रहे हैं। ये विडियो आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किये है, और विडियो कैप्शन में गर्मी का देशी उपाय लिखे है।
लोग खाट पर बैठे हैं। एक डंडा है पास में, जिसमें दो चादर लटकी हुई है। नीचे गधा को बांधा हुआ है। जैशे ही गधा घूमना शुरू करता है, डंडा में लगा चादर भी घूमने लगता है जिससे हवा लगने लगती है और लोगो को गर्मी से राहत मिलती है।
#Summer Solutions –
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 19, 2021
देसी उपाय गर्मी से बचने का..??
पड़ोस से….@hvgoenka @vinodkapri pic.twitter.com/KHQVxj0Unn