गर्मी के आगमन से मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों का भी हाल बहुत बुरा हो रहा है। इंसान गर्मी से बचने के लिए कई साधन का उपयोग कर सकता है या घर में भी रह सकता है मगर बेजुबान जानवर क्या करें? उनका घर जंगल है एवं बढ़ती गर्मी में जंगल में धूप के कारण पानी की मौजूदगी समाप्त हो जाती है, जिससे बेजुबान जानवरों को पानी पीने के लिए भी नसीब नहीं होती एवं कई जानवर पानी के अभाव में दम तोड़ देते है। आज कल सोशल मीडिया पर एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) का वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वह बंदर को पानी पिलाते नज़र आ रहे है। आईए जाने पूरी ख़बर।
पुलिस कांस्टेबल ने बंदर को पिलाया पानी
सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो (Video) वायरल होते रहते है, जिसे देख कर हमारा मन बहुत प्रसन्न होता है एवं इंसानियत की मिसाल कायम करने वाले लोगो को देख कर हम इंसान होने पर गर्व महसूस करते है। आज कल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पुलिस ऑफिसर एक प्यासे बंदर को पानी पिला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उस पुलिस कांस्टेबल की बहुत तारीफ कर रहा है।
आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया वीडियो
यह वायरल वीडियो मुंबई अहमदाबाद माल्शेज घाट (Mumbai Ahmedabad Molsege Ghat) का बताया जा रहा है। यह वायरल वीडियो आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Sushant Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) के माध्यम से शेयर (Share) किया है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुआ कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “जहां भी संभव हो दयालु रहें”.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Indian Army Jobs 2022: इंडियन आर्मी में निकली बम्पर भर्तियाँ, अब कम पढ़े-लिखे भी बनेंगे सेना के जवान
पुलिस कांस्टेबल संजय घुडे का है यह वीडियो
मीडिया रिपोर्ट (Media Reporter) के मुताबिक यह वायरल वीडियो पुलिस कॉन्स्टेबल संजय घुडे (Police Constable Sanjay Ghude) का है। उनके अच्छे विचार एवं दयालु स्वभाव को दिखाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर व्यूज (Views) एवं लाइक्स (Likes) रुकने का नाम नहीं ले रहा है।