28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

आधी रात को दौड़ रहा था लड़का, बताया आर्मी में जाने का है सपना, वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखंड की भूमि पे कई ऐसे वीर पैदा हुए हैं जिन्होंने अपने कर्म से देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

वर्तमान में उत्तराखंड का प्रदीप मेहरा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नोएडा की सड़क पर बैग लेकर दौड़ लगा रहे प्रदीप की वीडियो जो भी देख रहा है प्रदीप की तारीफ कर रहा है। लोग उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। (Viral Video pradeep mehra)

क्या है मामला (Viral Video pradeep mehra)

सोशल मीडिया पर रविवार शाम को फिल्ममेकर विनोद कापड़ी द्वारा पोस्ट किया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 19 साल के लड़के भागते देख आप भी तारीफ करते नही थकेंगे। यह लड़का मात्र 19 साल का है और अल्मोड़ा का निवासी है। प्रदीप कठिन परिस्थितियों में भी सेना में जाने का जुनून जगाए हुए है। प्रदीप का यह सपना है कि वह सेना में जाए। डायरेक्टर विनोद कापड़ी प्रदीप को गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर भी देते हैं, लेकिन कई बार अनुरोध के बावजूद वह इसके लिए राजी नहीं होता है।

आर्मी में जाने का सपना (Viral Video pradeep mehra)

वीडियो में प्रदीप लिफ्ट से इनकार करते हुए कहता है कि वह रोजाना रात को इसी तरह दौड़ लगाता है। काम की वजह से दिन में उसे दौड़ने का टाइम नहीं मिल पाता तो रात को ड्यूटी खत्म करने के बाद जब वह लौटता है तो दौड़ता हुआ घर जाता है।जिससे आर्मी में जाने के लिए उसकी प्रैक्टिस भी हो जाती है। कितना भी व्यस्त रहने के बाद व्यक्ति लग्नपूर्वक कैसे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रह सकता है यह आप प्रदीप के वीडियो को देखकर सीख सकते हैं।

McDonalds में काम करता है प्रदीप (Viral Video pradeep mehra)

विनोद कापड़ी जब प्रदीप से पूछते हैं कि तुम क्या काम करते हो तो प्रदीप बताता है कि वह नोएडा सेक्टर 16 के McDonalds में काम करता है। प्रदीप यह भी बताता है कि वह अपने भाई के साथ रहता है और उसकी मां का इलाज चल रहा है, जो अस्पताल में भर्ती हैं। रोजाना वह करीब 10 किलोमीटर तक यूं ही दौड़ लगाता है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर हर कोई इस युवक की हिम्मत को सलाम कर रहा है और यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: पिता थे कूक, साइकिल का पंचर भी बनाया, जानिए रमेश यादव कैसे बन गए रेमो डिसूजा

दिग्गज कर रहे हैं तारीफ (Viral Video pradeep mehra)

प्रदीप मेहरा के इस जज्बे को सलाम पूरा देश कर रहा है। वहीं देश के अलावा विदशों से भी प्रदीप की तारीफ हो रही है। विदेशी दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी प्रदीप की तारीफ की है। केविन पीटरसन ने इस बच्चे के वीडियो को शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है। केविन पीटरसन ने प्रदीप के लिए ट्वीट भी किया है। केविन पीटरसन के अलावी टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है। वहीं प्रदीप के अलावा विनोद कापड़ी की भी तारीफ खूब हो रही है।

हम भी प्रदीप के जज्बे को सलाम करते हैं। हमारी कामना है कि प्रदीप अपने सपने को पूरा करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -