एक समय था जब बॉलीवुड में खूबसूरती और डिंपल के चर्चे केवल प्रीति जिंटा के हुआ करते थे। प्रीति जिंटा का नाम आते ही दिमाग में एक ऐसी अभिनेत्री का रूप मन में आता है जिसकी हंसी और गालों के डिंपल आपका दिल मोह लेता हैं।
पर क्या आपको पता है कि यह डिंपल गर्ल एक नही बल्कि 34 बच्चियों की माँ हैं। सुंदर चेहरे के साथ प्रीति दिल से भी बहुत खूबसूरत हैं। आइये जानते है उनके बारे में।

प्रीति जिंटा का प्रारंभिक जीवन
प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 में एक हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था। प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा सेना में थे। जब प्रीति सिर्फ 13 साल की थीं तब उनके पिता की एक एक्सीडेंट में मृ’त्यु हो गई थी। यह हादसा प्रीति के जीवन में कई बदलाव लेकर आया। बचपन में वह भी अपने पिता की तरह सेना में भर्ती होना चाहती थीं। शिमला से स्नातक की डिग्री लेने के बाद पॉस्ट ग्रेजुएशन के समय उन्होंने मॉडलिंग शुरु कर दी।

34 बच्चियों की माँ हैं प्रीति
प्रीति जिंटा एक नही बल्कि 34 बच्चियों की माँ हैं। साल 2009 में अपने जन्मदिन के मौके पर प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था। इन बच्चियों को प्रीति बहुत प्यार करती हैं। प्रीति को जब भी समय मिलता है वह इनसे मिलने का मौका नही छोड़ती हैं। यह दर्शाता है कि वह कितनी नेक दिल इंसान हैं।

यह भी पढ़ें: ग़रीबी के कारण टीचर बिता रहा था कार में जिंदगी..,स्टूडेंट ने किया ऐसा काम की टीचर की जिंदगी बदल गई…
अमेरिकन से शादी रचाई
प्रीति ने 2016 में अेमरिकन बिजनेसमैन जेन गुडइनफ से शादी कर ली थी। साल की शुरुआत में ही उन्होंने अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ के साथ शादी किया। अपने शादी को उन्होंने बेहद निजी रखा था। कुछ खास लोगों की मौजूदगी में ही शादी संपन्न की गई थी। विवाह के बाद से ही प्रीति लॉस एंजेलिस में रहती हैं। उनका भारत आना लगा रहता है।

सम्मानित हुई है प्रीति
प्रीति वर्तमान में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल व पंजाबी फिल्मों में भी काम करती आई हैं। प्रीती ने अब तक के अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं। उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म दिल से के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद साल 2003 में उन्हें फिल्म कल हो ना हो के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था।
प्रीति जिंटा के जैसे ही सभी इंसान को नेक दिल होना चाहिए। प्रीति की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।