भारत (India) में 5जी सर्विस की शुरूआत कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर 2022 को देश को 5जी की सौगात दी है। फिलहाल अभी इसकी शुरुआत कुछ शहरों में ही हुई है।
5जी सर्विस की सबसे पहले शुरुआत एयरटेल और जिओ (Airtel-Jio) की तरफ से की गई एयरटेल की तरफ से कई बड़े-बड़े शहरों में 5जी की शुरुआत कर दी गई है वहीं जिओ ने भी इसकी लॉन्चिंग (Launch) कर दी, आपको बता दें कि 5जी सर्विस के बहुत अधिक फायदे होंगें।
काम होगा अब आसान
5जी सर्विस की शुरुआत हो जाने के बाद यूजर्स को फास्ट इंटरनेट (Fast Internet) स्पीड (Speed) का फायदा मिलेगा। किसी भी फोटो-वीडियो को डाउनलोड करने या अपलोड करने के लिए आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना होगा। मतलब की यूजर्स (Users) का काम अब फटाफट सम्पन्न होगा।
4जी से बेहतर 5जी
4जी यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है। पर अब 5जी के होने पर इससे छुटकारा पाया जा सकेगा। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के दौरान कनेक्शन प्रॉब्लम, स्लो वीडियो या कोई क्वालिटी में बदलाव नहीं आएगा।
आवाज देगा अब साफ-साफ सुनाई
अक्सर हम 4जी सीम में देखते हैं कि कॉल का आवाज हमें साफ सुनाई नहीं देता है पर अब 5G में ऐसी समस्या देखने को नहीं मिलेगी। अगर आप 5G सिम इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपको बेहतर इंटरनेट की सुविधा प्रदान होगी। 5G के आने से इंटरनेट जगत में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।