28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

PM Modi ने तीसरी लहर को लेकर की बैठक, राज्य सरकारों को तैयार रहने का दिया निर्देश

क’रोना वा’यरस के कुछ ही मामले सबसे पहले चीन में सामने आए और उसके कुछ माह बाद ही देखते-देखते इसने वैश्विक म’हामारी का रूप धारण कर लिया।

इस म’हामारी के कारण दुनिया की एक दूसरे के साथ मजबूती से जुड़ी हुई प्रणालियां पूरी तरह से बदल गई। इस वा’यरस के प्रकोप पर काबू करने के प्रयास के तौर पर अलग-अलग देशों की सरकारों ने आने-जाने तथा सामाजिक मेल-जोल पर बंदिशें लगा दी थी। इस महामारी के कारण कई महीनों तक लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे। इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैठक की गई। आइये जानते हैं इस बैठक के बारे में।

क’रोना के तीसरी लहर को लेकर चिंता

क’रोना के स्थिति को देखते हुए और इसके तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी के द्वारा बैठक की गई। यह बैठक पीएम के अध्यक्षता में हुई। बैठक में तीसरे लहर के आशंका को देखते हुए पीएम मोदी ने राज्यों को प्रत्येक जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के लिये कहा है।

वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी।लाने की कोशिश

पीएम मोदी द्वारा वैक्सीनेशन के अभियान में और तेजी लाने के लिए कहा गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी आए। सरकार के द्वारा दी गई ढील के कारण आने वाले त्योहारों कोरोना के केश में भारी मात्रा में इजाफे का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: ये मुक्केबाज घर चलाने के लिए पार्किंग में बेच रही है टिकट, शेयर कर सरकार तक पहुंचाएं आवाज़

भारत के कुछ राज्यों में आंकड़े बढ़े

भारत के महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों में क’रोना के म’रीजों में काफी इजाफा हुआ है। यह इजाफा क’रोना के तीसरे लहर को ओर साफ इशारा करता है।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की कोई ढील नही देने की बात भी कही गई है। वहीं भारत के कुछ राज्य अभी दूसरे लहर से भी नही उबर पाए हैं। देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है।

18 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक

देश में चल रहे वैक्सीनेशन के अभियान में 18 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं देश के कुल जनसंख्या में 72 करोड़ लोगों को खुराक दी जा चुकी है। देश में अभी तक कुल 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 लोग सं’क्रमण मुक्त हो चुके हैं और को’विड-19 मृ’त्यु दर 1.33 प्रतिशत है। वहीं देश में अभी 3 लाख 90 हजार 646 लोगों का क’रोना वाय’रस का इलाज चल रहा है।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -