23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

इतिहास में पहली बार पिता और बेटी ने उड़ाया फाइटर जेट, वायुसेना की ऐसी पहली जोड़ी, देखें तस्वीरें

कहते हैं कि किस्‍मत वालों के घर बेटी पैदा होती है। बेटियां मां की तो दोस्‍त होती ही हैं लेकिन अपने पिता के भी बहुत करीब होती हैं। बाप-बेटी का रिश्‍ता बहुत प्‍यारा और अनोखा होता है। बाप-बेटी के रिश्‍ते का असर बेटी पर पड़ता है। एक बेटी का अपने पिता के साथ रिश्‍ते उसके व्‍यवहार और सफलता जुड़ी होती है।

आज हम आपको पिता-पुत्री के जोड़ी के बारे में बताएंगे जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस पिता और पुत्री की जोड़ी ने साथ में वायुसेना का हॉक-132 एयरक्राफ्ट उड़ाया है और ऐसा करने वाले यह पहली पिता-पुत्री की जोड़ी है। अपने पिता के तरह ही बनने का सपना देखते हुए अनन्या (Ananya Sharma) ने यह खास उपलब्धि हासिल की है।

पिता-पुत्री की फ़ोटो वायरल

फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा (Flying Officer Ananya Sharma) और उनके पिता एयर कमोडोर संजय शर्मा (Commodore Sanjay Sharma) ने 30 मई को कर्नाटक के बीदर एयरबेस ,(Bidar Airbase) पर यह उड़ान भरी लेकिन इस अभूतपूर्व पल पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और हफ्तों बाद जब पिता-पुत्री की फोटो वायरल हुई तो इस पर सबका ध्यान गया।

Internet

लड़ाकू विमान की ट्रेनिंग

अभी वर्तमान में फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। वहीं अगर बात करें अनन्या की तो उन्होंने जब होश संभाला तो उन्होंने खुद को भारतीय वायु सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच पाया। उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए ठान लिया कि वो भी एक दिन भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनेंगी और फाइटर जेट उड़ाएंगी।

फाइटर पायलट के रूप में जॉइनिंग

अनन्या शर्मा ने दिसंबर 2021 में फाइटर पायलट (Fighter Pilot) के रूप में भारतीय वायुसेना ज्वॉइन किया था। पांच साल बाद भारतीय वायु सेना ने महिला पायलटों को अपने लड़ाकू स्क्वाड्रन में स्वीकार करना शुरू किया। फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक की डिग्री ली है। अन्नया शर्मा शुरू से ही अपने पिता की तरह ही भारतीय वायु सेना में जाना चाहती थीं।

Internet

यह भी पढ़ें: ज़ी न्यूज़ वाले सुधीर चौधरी ने ज्वाइन किया ‘आज तक’, जानिये किस प्रोग्राम को करेंगे होस्ट

संजय शर्मा को लंबा अनुभव

अनन्या के पिता संजय शर्मा सन् 1989 में वायु सेना में फाइटर फ्लाइट के रूप में ज्वाइन किए थे। उन्हें मिग 21 स्क्वार्डन को कमांड करने के साथ ही अग्रिम मोर्चे की, लड़ाई स्टेशन का नेतृत्व करने जैसे कठिन परिस्थिति का लंबा अनुभव है। इन्हीं चीजों को देखते हुए आज अनन्या भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आगे बढ़ रही है जिसकी तारीफ अब हर तरफ हो रही है।

लोग कर रहे हैं तारीफ

अनन्या ने ना सिर्फ अपना सपना पूरा किया है बल्कि उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर एक इतिहास भी रच दिया है और यह इतिहास रचने के बाद से काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इनके पिता की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और इस पिता और बेटी की जोड़ी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। हर कोई इस पिता और बेटी की जोड़ी को इतिहास रचने के बाद से सलाम कर रहा है।

Internet

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -