23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

राजू श्रीवास्तव की बेटी को मिल चुका है राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार,चोरों से ऐसे बचाई थी मां की जान

बेहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) को पूरी दुनियां जानती है। आज वह जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहे हैं। सभी को उनपर यकीन है कि वह जिंदगी और मौत की जंग को जीत कर वापस लौटेंगे क्योंकि राजू एक बहादुर बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी ने 12 साल की छोटी सी उम्र में राष्ट्रीय वीरता का पुरस्कार जीता था। आइए जानते हैं इसके बारे में।

राजू की बेटी साहसी

दरअसल, कॉमेडियन (Comedian) राजू श्रीवास्तव की बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव (Antra Shrivastav) है। वह बचपन से ही साहसी और हिम्मत वाली हैं। अंतरा जब 12 साल की थी तब 1 दिन उनके घर में चोर घुस आया, उस समय अंतरा और उसकी मां घर पर अकेली थी। चोर के पास बंदूक थी और उसने राजू की पत्नी शिखा को अपनी बंदूक की नोक पर रखे हुआ था।

Internet

सूझबूझ से काम लिया

ऐसे बुरे वक्त में अंतरा बिना घबराए सूझबूझ से काम लिया और धीरे-धीरे बेडरूम (Bedroom) में पहुंच कर अपने पिता और पुलिस को फोन करके इस बात की जानकारी दी। इतना ही नहीं बेडरूम की खिड़की से वॉचमैन को आवाज देते हुए जल्द ही पुलिस लाने को कहा, जिसके बाद पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़ लिया। अंतरा ने अपनी मां एवं घर को सुरक्षित बचा लिया। राजू श्रीवास्तव को अपनी बेटी अंतरा पर गर्व है।

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित

अपनी छोटी सी उम्र में अंतरा ने अपने हिम्मत और बहादुरी की मिसाल कायम की इसके लिए वर्ष 2006 में अंतरा को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में अंतरा प्रोफेशनल तौर पर जुड़ी हुई हैं। वह फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का काम भी कर चुकी हैं।

Internet

यह भी पढ़ें: अगर आप भी है घूमने के शौकीन तो जान ले भारत के उन जगहों के बारें में जहाँ रहना और खाना होता है मुफ्त

वेंटिलेटर पर है राजू

वर्तमान में अंतरा की आयु 28 वर्ष है फिर भी अभी शादी का कोई इरादा नहीं है। वर्तमान में उन्हें अपने पिता की चिंता है जो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी और मौत के बीच 9 दिनों से लड़ रहे हैं। पूरे परिवार तथा पूरे देशवासी उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर लोगों के सामने लौटे और उन्हें हंसाए।

वैदिक ज्ञान भी राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -