राखी सावंत अपने मस्त मिजाज, ड्रेसिंग स्टाइल तथा स्टेटमेंट के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। वह लोगों का ध्यान किसी न किसी कारण से अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। बिग बॉस सीजन 14 की टीआरपी राखी सावंत के कारण ही खाई में गिरने से बच गया। वो शो मे बने रहने के लिए कई हथकंडे अपनाती रही। यूं कह लें कि सीजन 14 का इंटरटेनमेंट राखी सावंत के इर्द-गिर्द घूमता रहा।
बिग बॉस से निकलते ही अस्पताल पहुंची राखी सावंत।
शो खत्म होने के बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत के मुंह पर मानो चुप्पी लग गई। जहां एक ओर सभी बिग बॉस सीजन 14 के घर से निकल कर अपनी आजादी का जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी ओर ड्रामा क्वीन राखी अपनी मां
जया सावंत के साथ हॉस्पिटल में नजर आयी।
इस तरह बीबी हाउस में पहुंची राखी।
दरसल जया सावंत के कैंसर का इलाज कई महीनों से चल रहा था। राखी के मुताबिक इलाज का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में उन्हें बिग बॉस की तरफ से ऑफर मिला। राखी बताती है कि वह शो में अपनी मां के इलाज के लिए पैसा कमाने गई थी।
सलमान खान से लगाई थी मदद की गुहार।

आपको बता दें कि राखी को 14 लाख रुपए मिलते ही उन्होंने बिग बॉस में क्विट कर दिया। 14 लाख रुपए का बैग लेकर वो अपनी मां के बेहतर इलाज के लिए निकल पड़ी। वो क्विट इस डर से कर दी की दूसरे या तीसरे नंबर पर आने पर उन्हें पैसा नहीं मिलेगा और उनकी मां के इलाज में बाधा आ सकती है। जाते जाते सलमान खान से मदद की गुहार लगाई। और उन्होंने मदद भी की।
आपने राखी सावंत का यह रूप नहीं देखा होगा।
आपको बता दें कि राखी की मां जया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका कीमोथेरेपी चल रहा है। इन सब के बावजूद भी राखी सावंत कभी-कभी शो में भूतनी जूली बन जाती और एंटरटेनमेंट के साथ मुख्य बनी रही।
क्या आपको राखी सावंत के बारे में यह बात पता थी यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको उसका यह कार्य कैसा लगा वह भी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें.