28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

पढ़ें राजू श्रीवास्तव की जीवनी, कैसे ऑटो ड्राइवर से बॉलीवुड तक का तय किया सफर

भारत देश के जाने माने कॉमेडियन (Comedian) राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। जिसके बाद क्या नेता, क्या अभिनेता हर किसी ने अपने तरीके से गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। दरअसल राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था।

राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) एक ऐसे कॉमेडियन थे जिन्होंने अपनी कला से लोगों को खूब गुदगुदाया है। राजू श्रीवास्तव ने कभी रियलिटी शो के जरिए तो कभी फिल्मों के जरिए लोगों को खूब हंसाया, तो कभी स्टेज शो कर के देश-दुनिया के लोगों को लोटपोट किया। एक मध्यम परिवार से आने वाले राजू श्रीवास्तव का जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ था। तमाम संघर्षों (Struggle) के बाद उन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम बनाया।

पिता से विरासत में मिला

राजू श्रीवास्तव का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। राजू के पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक सरकारी कर्मचारी थे कविताएं लिखा करते थे और खाली समय में कवि सम्मेलन में हिस्सा लेते थे। लोगों का मनोरंजन करने का गुण राजू को अपने पिता से विरासत में मिला था। बचपन से ही राजू दोस्त-रिश्तेदारों और टीचरों की नकल किया करते थे और सबको खूब हंसाया करते थे।

मुंबई में ऑटो चलाया

अपने सपनों को पूरा करने के लिए जब राजू श्रीवास्तव मुम्बई आ गए पैसे की तंगी के कारण उन्होंने ऑटो चलाया। ऑटो चलाते हुए भी उन्होंने अपने कला को बना के रखा। वह ऑटो में बैठे सवारियों को अपनी कॉमेडी (Comedy) सुनाया करते थे। राजू को पहचान द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उपविजेता बन कर मिली।

राजू की पहली फ़िल्म तेजाब

राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्म तेज़ाब के ज़रिये कदम रखा था। इसके बाद मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, वाह तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली।

राजू ने किया प्रेम विवाह

राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रेमिका शिखा के साथ शादी किया था उन्हें अपने शादी के लिए पूरे 12 साल का इंतजार किया था। वहीं वह 2014 भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को दिल्ली के जिम में व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एम्स (AIMS) दिल्ली में भर्ती कराया गया। तकरीबन 42 दिन कोमा में रहने के बाद उनका 21 सितंबर 2022 को देहांत हो गया।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -