22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

भारतीय क्रिकेट की हुई जग हंसाई, बाल्टी से साँप भागना और हेयर ड्रायर से मैदान सुखाना बन गया मजाक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है। भारत ने दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रन से रौंदकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीत ली है। भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड (Greenfields of Thiruvananthapuram) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भी दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा था।

पर इन सभी चीजों के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium in Guwahati) में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान ऐसी कई समस्याएं आईं जिसके वजह से मैच को रोकना पड़ा। खराब लाइट तो मैदान पर सांप आने के कारण खेल कई मिनटों तक रुका रहा। पर यह पहली बार नही है जब असम क्रिकेट संघ की इन मामलों में जग हंसाई हुई हो। ऐसे पहले भी मौके आए हैं जहां मैच को रोकना पड़ा था।

मैच रद्द करने की नौबत

आपको बता दें कि जनवरी 2020 में भारत-श्रीलंका के बीच शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तीन स्तर के कवर के बाद पिच पानी से गीली हो गयी थी। तब पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, स्टीम आयरन, बैटरी से चलने वाले पंखे और अन्य उपकरण का इस्तेमाल किया गया था। पर इन सब चीजों से भी मैदान नही सुख पाया था और मैच को रद्द करना पड़ा था।

मैदान में आया सांप

भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs South Africa) के बीच चल रहे दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मैदान में सांप आने की घटना हुई। भारतीय टीम जब बैटिंग कर रही थी तो मैदान में एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र पर एक सांप देखा गया जिसके कारण खेल को पांच मिनट तक रोकना पड़ा। वहीं इस सांप को मैदान कर्मी ने बाल्टी की मदद से बाहर निकाला। यह नजारा बड़ा ही आश्चर्यजनक था कि मैदान में सांप कैसे आ सकता है।

लाइट के कारण मैच बाधित

वहीं आपको बता दें कि इस दूसरे टी20 मुकाबले में सांप (Snake On Field) के अलावा लाइट के कारण भी मैच को रोकना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर के दौरान चार फ्लड लाइट टावरों में से एक की बत्ती गुल हो गयी और खेल 18 मिनट तक रुका रहा। इस दौरान सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए और खेल फिर से शुरू होने से पहले सभी लाइट को एक-एक कर के जलने में लगभग छह मिनट लगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस मामले में असम क्रिकेट संघ (Assam Cricket Association) के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी (technical glitch) के कारण यह सब हुआ। एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि उनके पास बिजली को संभालने वाली तीन पार्टियां हैं। जिसमें उनकी अपनी 25 सदस्यीय टीम, राज्य बिजली विभाग और एक तीसरा (आउटसोर्स) समूह। उन्होंने कहा कि यह घटना शायद वोल्टेज की कमी के कारण हुआ। पर सोचने वाली बात यह है की यहाँ जब-जब मैच हुए हैं किसी न किसी तरह की समस्या आई ही है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -