23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

भारतीय सेना में सेवा थे अफसर, अब करते हैं मॉडलिंग, लुक में किसी हीरो से कम नहीं

भारतीय सेना में सेवा थे अफसर, अब करते हैं मॉडलिंग, लुक में किसी हीरो से कम नहीं

एक ओर जहां वर्दी का तथा देश सेवा का जुनून, वहीं दूसरी तरफ पर्दे पर एक्टिंग की अदाकारी का हुनर। दोनों एक दूसरे से काफी जुदा है। लेकिन एक शख्स नितिन मेहरा जो 47 साल के हैं, उन्होंने इन दोनों क्षेत्र में ही अपना परचम लहराया है।

47 साल में नितिन ने शुरू किया मॉडलिंग।

इंडियन आर्मी में 21 साल की सेवा देने के बाद नितिन रिटायर हो गए।रिटायरमेंट के बाद सभी लोग अपना जीवन आराम से जीते हैं। वहीं नितिन ने रिटायरमेंट के बाद मॉडलिंग करने की ठानी। जिस उम्र में मॉडल किसी तरह गुजर बसर करने की सोचते हैं वहीं दूसरी तरफ नितिन ने उस उम्र में पदार्पण किया। लोग जब मॉडलिंग शुरू करते हैं तो उनकी उम्र काफी कम होती है, लेकिन नितिन ने उसी उम्र में मॉडलिंग में पदार्पण किया।

अपने फिटनेस के लिए नितिन करते हैं इतना सब कुछ।

स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। यह बात नितिन ने हम सभी के बीच साबित कर दिया। नितिन खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपना फोटो अपलोड करते हैं और उन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। लोग इनसे प्रेरणा लेकर स्वस्थ रहने के लिए ज़रूरी सभी बातों का पालन करते हैं। नितिन बताते हैं कि ऐसा करके वे इस देश के सभी नागरिकों को फिट रहने का मंत्र दे रहे हैं।

दीपिका पादुकोण के साथ में भी कर चुके हैं काम।

तनिष्क ब्रांड ज्वेलरी के एक ऐड में नितिन, दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ चुके हैं। इस विज्ञापन में नितिन के अभिनय को खूब सराहा गया। इस के माध्यम से नितिन आशा करते हैं कि उन्हें और भी काम मिलेगा जिससे वे अपने मॉडलिंग के कैरियर को सफलता पूर्वक आगे बढा पाएंगे।

हम भी नितिन के मॉडलिंग कैरियर की सफलता की दुआ करते हैं और आपसे भी अनुरोध करते हैं कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।

यह भी पढ़ें –

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -