कहते है, जो हमें प्यार करते है सुंदरता उनकी आंखों में होता है। प्यार करने वाले कभी शकल या सूरत नहीं देखते यूँ कहिये कि एक दुसरे की उम्र भी नहीं देखते। आज हम आपको एक ए’सिड सर्वाइवर के बारे में बताएंगे जिनका प्यार एक मिस्ड कॉल से शुरू हुआ, और सफल हुआ।

संबंधियों द्वारा एसि’ड डाल दिया गया था।
ललिता मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है। वर्ष 2012 में पीड़िता आजमगढ़ गई थी, तब वहां उनके संबंधियों के बीच पारिवारिक रंजिश में उसके चेहरे पर ए’सिड डाल दिया गया था। तब से अब तक ललिता की 17 बार स’र्जरी हो चुकी है। हालांकि ललिता की दर्द भरी कहानी अब समाप्त हो चुकी है। और आज वह भी आम वधू की ही तरह खुश हैं।

मिस कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी
ललिता के जीवन साथी का नाम है रवि शंकर सिंह है। एक बार रवि शंकर को एक गलत नंबर से मिस कॉल आई और इसी के साथ उनकी ज़िंदगी ने एक नया रूख लिया। दरसअल वह मिस कॉल ललिता की थी। इस कॉल के 15 दिन बाद रवि ने कॉल बैक की, यहां से शुरुआत हो चुकी थी। दोनों ने बात करना शुरू किया और ये सिलसिला इतना बढ़ा कि दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

अपने चेहरे से भ’यभीत थी ललिता
फ़ोन के जरिए दोनों की बात की शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन रवि ने अभी भी ललिता का चेहरा नहीं देखा था। ऐसे में ललिता को अपने चहेरे को लेकर डर था। जबकि, रवि को ललिता से सच्चा प्यार था। वह बिना देखे ही उनके साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहते थे।

शादी के बंधन में बंधे दोनों।
रवि के लिए ललिता का चेहरा मायने नहीं रखता था। यही वजह थी कि तीन महीने की बातचीत के बाद इस प्रेमी जोड़े ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया।