23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

बिहार का यह जिला स्मार्ट मीटर लगाने में रहा अव्वल, अब हर तरफ हो रही है तारीफ

आजादी के अमृत वर्ष में केंद्र सरकार के ओर से 30 जुलाई तक ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य: पावर @2047’ के तहत अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी बीच गुरुवार को समस्तीपुर शहर के 12 कर्पूरी सभागार में बिजली महोत्सव मनाया गया इसमें बताया गया कि समस्तीपुर जिला सभी शहरी क्षेत्र वह नगर निगम में स्मार्ट मीटर लगाने वाला पहला जिला बन गया है।

बिजली के क्षेत्र में अच्छा काम

इस शहर में 19100 स्मार्ट मिटर लगाएं जाने के बदले 19400 स्मार्ट मीटर इंस्टॉल (install) हुए हैं। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिजली के क्षेत्र में काफी विकास होने की खुशी जताई है। उन्होंने कहा की राज्य में 1200-1400 मेगावाट बिजली कम है, जिसकी आपूर्ति की व्यवस्था जरूरी है।

समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर के विधायक राजेश कुमार सिंह ने किसानों का विकास बिजली के सुविधा पर बताया है। उन्होंने कहा कि उनतक बिजली पहुंचाना अति आवश्यक है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि ऊर्जा संरक्षण ही ऊर्जा के उत्पादन का उपाय है। डीएम योगेंद्र सिंह ने जिला में लगातार बिजली सेवा में सुधार की बात कही है।

Internet

क्या है अमृत महोत्सव वर्ष

दरअसल, देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का श्रीगणेश किया था।

Internet

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो- पानी से बचने के लिए शिक्षिका की कलाकारी पर गई भारी, अब हो गई सस्पेंड

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -