23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

‘भाभी जी…’ के मलखान की दोस्त ‘गोरी मेम’ ने निभाई अपनी दोस्ती, इस तरह की उनकी पत्नी की मदद

इस साल जुलाई में पूरा देश उस समय सदमे में पड़ गया जब खबर मिली कि उनके चहेते शो भाभी जी घर पर हैं के हर दिल अजीज कलाकार मलखान यानी कि दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे। भले ही दीपेश भान इस दुनिया में अब नहीं है लेकिन उनके निभाए हुए मलखान के किरदार ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। आज भी लोग उनके किरदार को याद करते नहीं थकते हैं। दीपेश के परिवार में अब उनकी पत्नी और 18 महीने का बच्चा है।

जैसे कि किसी भी परिवार में होता है ठीक उसी तरह दीपेश के नहीं रहने के बाद उनके परिवार को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। मीडिया में ऐसी खबरें आई कि दीपेश ने कुछ दिन पहले ही एक होम लोन लिया था जो चुकता नहीं हो पाया था। ऐसी परिस्थिति में उनकी पत्नी के सामने घर को बचाने का एक बड़ा संकट आ गया। लेकिन आज हम आपको दोस्ती की एक ऐसी मिसाल देंगे जिससे आपका भी इंसानियत पर भरोसा दोबारा कायम हो जाएगा।

‘गोरी मेम’ अनिता भाभी यानी कि सौम्या टंडन ने की भरपूर मदद

जैसे ही इस लोन के बारे में सौम्या टंडन एवं अन्य साथी कलाकारों को पता चला उन्होंने इस लोन को चुकाने में उनके पत्नी की मदद करने की ठान ली। सौम्या और उस शो की प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली ने उनकी पत्नी की तरफ से अपील करते हुए ऑनलाइन क्राउडफंडिंग वेबसाइट ketto पर एक मुहिम चलाई। मुहिम इतनी सफल हुई कि कुछ ही समय में काफी सारा पैसा इकट्ठा हो गया और वह होम लोन चुकता हो गया।

दीपेश की पत्नी ने शेयर किया वीडियो

जैसे ही मलखान की पत्नी का लोन चुकता हो गया उन्होंने धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने मलखान की साथी कलाकार सौम्या टंडन, इस शो के प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली एवं अन्य का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो को उन्होंने दीपेश के इंस्टाग्राम से ही पोस्ट किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सौम्या टंडन एवं बिनाइफर कोहली के दरियादिली का पता चल सके।

देखें वीडियो

दीपेश भान तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन वह जहां कहीं भी होंगे वहां से वह अपने साथी कलाकारों का शुक्रिया जरूर अदा कर रहे होंगे पुलिस स्टाफ उनके साथी कलाकारों की या दरियादिली दिखाती है की इंसानियत अभी भी जिंदा है। आप भी इस पोस्ट को शेयर करके उनका हौसला जरूर बढ़ाएं।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -