जब हम अपने घर में किसी जानवर को पालते है तब वह भी बाकी सदस्यों की तरह ही घर परिवार का हिस्सा बन जाता है। जानवरों से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर वायरल होता रहता है। एक ऐसा ही वीडियो (Video) आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पिता जब अपने नवजात बेटी को अपने पालतू कुत्तों से मिलाता है तब कुत्तों की प्रतिक्रिया बच्चे को देखकर अमूल्य होता है।
इंसानों की तरह ही जानवरों को भी होता है सुख-दुख का अनुभव
जानवरों को भी इंसानों की तरह सुख-दुख का अनुभव होता है। जानवर अपने मालिक के प्रतिक्रिया को भी अच्छी तरह से समझते है। सोशल मीडिया पर आए दिन तेजी से वायरल हो रहा इस वीडियो में देखा जा रहा है कि जब एक पिता अपने पालतू कुत्तों से अपने नवजात बेटी को मिलाता है तब कुत्तों को बहुत ही सुखद अनुभव होता है।

देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: छात्र ने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए लिखा मजेदार आवेदन पत्र, लिखा एक मेरे न आने से कौन सा स्कूल बंद हो जाएगा
बच्ची को देख कुत्ते हो जाते है बेहद खुश
इस वीडियो में पिता अपनी बेटी को गोद में लेकर अपने पालतू कुत्तों के पास जाता है। कुत्ते जैसे ही बच्ची को देखते हैं, वह बहुत ही खुश हो जाते हैं और खुशी के मारें अपनी पूंछ हिलाने लगते हैं। पिता ने बच्ची को कुत्तों के करीब रखा तो वह मिलकर बच्ची को सूंघने लगे। उन्हीं में से एक कुत्ता प्यार से बच्ची को चाटने भी लगा एवं बच्ची को देख एक कुत्ता बच्ची के लिए एक खिलौना लेकर आता है।

लोगो को ख़ूब पसंद आ रहा है यह वीडियो
इस वीडियो में कुत्ते बेहद क्यूट (Cute) नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट “क्यूट बॉयज” से शेयर किया गया है। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि “जिस तरह से ‘डॉग’ नाम के कुत्ते ने बच्ची के लिए खिलौना ले आया”. इस वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस इमोशनल वीडियो पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं।