अक्सर बचपन में सभी लोग खूब शरारत करते है। इस शरारत में नादानी भी छुपी होती थी। (Teacher Student Viral Video) वैसे तो शिक्षकों से डर बच्चे को लगा रहता है पर वर्तमान में एक छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो उसकी शिक्षिका के साथ खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक टीचर एक छोटे बच्चे से नाराज हो जाती हैं। जिसमें बच्चा टीचर (Teacher) को मनाने की भरपूर कोशिश करता है। आइये जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
टीचर और बच्चे के इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि टीचर के नाराज होने का कारण बच्चे की शैतानी होती है। बच्चा क्लास में शैतानी करता है उसे देखकर टीचर गुस्से में आ जाती हैं और अपने सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। इस पर बच्चा (Child) दौड़ा-दौड़ा उनके पास आता है और मनाने के लिए पूरी कोशिश करने लगता है।

देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: पत्नी के डर से एक शख्स ने तार के पेड़ पर ही बना लिया अपना घर, नीचे उतरने को नही है तैयार, देखें वीडियो
शैतानी नही करूंगा टीचर
टीचर को मनाते वक्त वह बार-बार बोलता है कि अब वह शैतानी नहीं करूँगा, लेकिन टीचर उसकी बात मानने को तैयार नहीं होती। इस पर बच्चा अपनी मैडम के गाल पर किस कर लेता है और कहता है कि मैम अब नहीं करूंगा शैतानी। टीचर बोलती हैं की वह हर बार यही बोलता है और दोबारा फिर से गलती करता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई
तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो को बिहार के छपरा जिला का बताया जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वालों में “छपरा जिला” (Chhapra Jila) नाम का एक ट्विटर हैंडल ही था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने मान लिया कि ये बिहार के छपरा के किसी स्कूल का है।
उत्तरप्रदेश का यह वीडियो
मीडिया के द्वारा इस वीडियो के सच्चाई को पता किया गया है जिससे पता चला है कि यह वीडियो बिहार के छपरा का नही बल्कि उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh) का है। सबसे पहले इस वीडियो को टीचर श्रिया त्रिपाठी ने शेयर किया है। इस बच्चे के साथ उनकी कई वीडियो भी उनके सोशल प्लेटफार्म पर मौजूद हैं।

वीडियो को किया जा रहा पसंद
इस वायरल वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस सुंदर वीडियो की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है एक बच्चे और टीचर के बीच का प्यार अद्भुत है। बच्चा भी अपनी गलती मान रहा है यह भी लोगों का कहना है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।