28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

अपनी शादी दूल्हा-दुल्हन ने आग लगाकर कराया खतरनाक Photoshoot, वीडियो देख उड़े लोगों के होश

आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। कई वीडियो देख कर हम हंसने पर मजबूर हो जाते हैं तो कई वीडियो हमें हैरान कर देती हैं ऐसा ही एक वीडियो आए दिन तेजी से वायरल हो रहा है जो बेहद खतरनाक है। इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहें हैं।

पहले आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा फोटोशूट

वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में शादी के दौरान हो रहा बेहद खतरनाक तरीके से कपल का फोटोशूट (Photoshoot) होता दिख रहा है। ऐसा फोटोशूट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

फोटोशूट में किया आग से स्टंट

इस वीडियो में कपल के कपड़ों में आग लगे हुए है और वह दौड़ते हुए एंट्री कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहे कपल (Couple) का नाम Gabe Jessop और Ambyr Bambyr है। कपल ने अपनी शादी में कुछ ऐसा करने का सोचा था कि जैसे पहले किसी ने कभी नहीं किया हो एवं न ही सुना हो और देखने वाले भी हैरान रह जाए।

Internet

कपड़ों में आग लगा कर किया फोटोशूट

लोग कपल फोटोशूट में हाथों में फूल ले कर या अन्य तरीके से करते है। लेकिन वायरल हो रहा इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कपल एंट्री के दौरान दोनों के कपड़ों में आग लगा है और दोनों दौड़ते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी एंट्री में आग से स्टंट किया और फोटोशूट भी ऐसे ही आग लगे कपड़ों में किया है।

टिक टॉक पर हो रहा है वायरल

लोगों को यह हैरान कर देने वाला वीडियो खूब पसंद आ रहा है। टिक टॉक (Tik Tok) पर इस वीडियो के अबतक 15 मिलीयन (Million) व्यूज मिल चुके हैं। बहुत से लोग इस वीडियो को देखकर डर भी रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह बेहद खतरनाक तरीका है और इसे करना किसी जोख़िम भरे स्टंट करने से कम नहीं है।

देखें वीडियो

Internet

यह भी पढ़ें: पुलिस वाले ने ‘संदेशे आते हैं…’ पर बजाई बांसुरी, जिसने भी सुना दीवाना हो गया, आप भी देखें वायरल वीडियो

घर पर बिल्कुल भी ट्राय न करें

हम आपकी सुरक्षा के लिए बता दें कि आप ऐसा फोटो शूट अपने घर में न करें। क्योंकि ऐसे जोख़िम भरें स्टंट को कभी घर में या ख़ुद से ट्राय (Try) नहीं किया जा सकता है। यह प्रोफेशनल्स के निगरानी में की जाती हैं और इनके इस फोटोशूट के दौरान एक्सपर्ट भी वहां मौजूद रहते हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि फोटोशूट होने के बाद आग पर तुरंत काबू पा लिया गया लेकिन अगर इस वीडियो को अन्य किसी व्यक्ति ने घर पर दोहराने की कोशिश की तो उसे परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -