‘नो पार्किंग’ (No Parking) की समस्या हमारे देश में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। गाड़ी पार्क करने से मना करने पर भी लोग गाड़ी पार्क कर ही देते है। ऐसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक व्यक्ति ने अपना जुगाड़ू दिमाग यहां लगाया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
देसी समस्या का देसी समाधान
‘नो पार्किंग’ लिखा हुआ देख कर भी लोग गाड़ी पार्क कर ही देते है इसीलिए इस समस्या से बचने के लिए एक शख्स ने अपना देसी जुगाड़ यहां लगाया है। लोग पार्किंग नहीं करने के लिए अपने घर के आगे साफ़-साफ़ लिख देते है कि ‘नो पार्किंग जोन’ पर इस वायरल (Viral) वीडियो (Video) में देखा जा रहा है एक व्यक्ति ने ‘नो पार्किंग जोन’ के वजाए नो पार्किंग जोन पेनाल्टी 250 रुपया लिख रखा है।

जगह रहती है खाली
आपको बता दें कि पेनाल्टी जोन लिखने के बाद जगह ऐसी खाली रहती है जैसे वहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। इस जुगाड़ू तरीका की तारीफ भी कुछ लोग कर रहे हैं। अपने दिमाग से यह शख्स अपने समस्या का समाधान करते हुए दिख रहा है।

देखें वीडियो
देसी समस्या का समाधान देसी इलाज से ही संभव है! 😅
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 16, 2022
VC – SM pic.twitter.com/vSdIbwBuuD
यह भी पढ़ें: प्रेमिका से रात के अंधेरे में मिलने के लिए पूरे इलाके की बिजली काट देता था मिस्त्री, खुल गई पोल
लोगों के द्वारा तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Deepanshu Kabra) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “देसी समस्या का समाधान देसी इलाज से ही संभव है”। इस वीडियो पर अब तक 64 हजार व्यूज (Views) मिल चुके है और लोग इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट (Comment) भी कर रहे हैं।
