आए दिन लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। कुछ लोग ऐसे हाहाकारी डांस कर देते है कि लोग उन्हें सालों तक याद रखते है। कई बार बूढ़े दादाजी भी अपने उम्र को न देखते हुए लोगो को हैरान कर देने वाला डांस कर दिखाते है। सोशल मीडिया पर एक दादाजी के डांस का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडियो पर वायरल हुआ दादाजी का डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला दादाजी का यह डांस वीडियो हर किसी को हैरान कर देने वाला है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक दादाजी के उम्र के बूढ़े व्यक्ति दादी को गोद में उठाकर अचानक मैदान में डांस करने कूद जाते है। उनका डांस देख हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद से ही खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर कुछ घंटों के अंदर ही लाखों व्यूज एवं लाइक मिल चुके हैं एवं लोग बढ़-चढ़कर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
दादी को गोद में उठा कर करने लगे डांस
वायरल हो रहा यह वीडियो देखने में किसी शादी विवाह के शुभ अफसर का लग रहा है। इस वीडियो में लोग डीजे पर खूब थिरकते नजर आ रहे हैं, वही साइड में डीजे के पास दादाजी भी खड़े हैं। लोगों को डांस करता देख उन्हें खुद पर कंट्रोल नहीं हुआ और वह तुरंत दादीजी को गोद में उठाया और डांस करने के लिए मैदान में दौड़ गए। उन्होंने दादी को गोद में ही लिए जमकर डांस किया। डांस करते उनकी खुशी का ठिकाना न लग रहा था।
देखें वीडियो
डांस करने के दौरान सुध-बुध खो बैठे दादाजी
डांस करने के दौरान दादाजी अपना सुध बुध खो बैठते है। उन्हें दादी का ख्याल ही नहीं रहता है जिसके बाद एक महिला आती है और दादाजी से दादी को नीचे उतारने को कहती है लेकिन वह डांस में खोए होने की वजह से किसी का बात सुनते नहीं है। इसके बाद वह महिला करीब 1 मिनट तक दादाजी को होश में लाकर, दादी को नीचे उतारने की कोशिश में लगी रहती है मगर वह अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाती है फिर बाद में दादाजी उन्हें खुद नीचे उतार देते हैं।