फैंस अपने चहिते सेलिब्रिटी से मिलने के लिए हमेशा बेकरार रहतें हैं। लोग ख़ुद को सबसे बड़ा फैन साबित करने के लिए कई बार मर मिटने को भी तैयार रहते हैं। आज कल सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) एवं सिंगर (Singer) पवन सिंह (Pawan Singh) के एक फैन की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। आईए जाने पूरी ख़बर।
असल जिंदगी में समाज सेवी भी है पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार (Super Star) पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा (Cinema) में अपनी बेहतरीन अभिनय एवं सिंगिग से लाखों दिलों के चाहिते बन चुके हैं। उनके द्वारा गाया जाने वाला गाना देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्रचलित है। पवन सिंह असल जिंदगी में एक समाज सेवी भी है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर करते हुए जाहिर किया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि उनका एक दिव्यांग फैन सड़क के किनारे बैठा है, जिसे बाद में उन्होंने अपने घर ले जाकर उसे खाना खिलाया।

अपने चहिते एक्टर से मिलने पहुँचे कुंदन कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reporters) के मुताबिक यह दिव्यांग व्यक्ति खुद को पवन सिंह का बहुत बड़ा फैन बताता है। इस व्यक्ति का नाम कुंदन कुमार (Kundan Kumar) है और यह बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) जिले के बिहट (Bihta) का रहने वाला है। कुंदन कुमार पैर से दिव्यांग है लेकिन जब उन्हे अपने चाहिते भोजपुरी स्टार पवन सिंह से मिलने की इच्छा हुई तो वह बिना किसी बात की देरी किए पटना (Patna) से ट्रेन पकड़ के किसी तरह कुचलते हुए लोगो से पवन सिंह का पता पूछते हुए उनके घर मुंबई (Mumbai) पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: माइनस 2 डिग्री तापमान में नंगे पाँव दौड़ने वाली Himachal athlete Baksho devi ने रचा इतिहास
3 दिन तक घर के बाहर खड़े रहें कुंदन कुमार
घर पर पहुंचने के बाद वह कई दिनों तक घर के बाहर बैठे रहे लेकिन जब पवन सिंह को यह जानकारी मिली कि उनके घर के बाहर 3 दिनों से उनका एक दिव्यांग फैन बिहार से आया हुआ है तो वह तुरंत पहुंचे और जमीन पर बैठकर खूब सारी बातें की। पवन सिंह ने कुंदन की कहानी सुनी और फिर उनको खाना खिलाने के बाद उनके घर जाने की भी व्यवस्था किया।
