टीवी पर प्रसारित होने वाले समाचार चैनलों पर बहुत से एंकर और रिपोर्टर हैं जिनकी फैंस फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। आज हम आपको महिला न्यूज एंकर के पतियों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं आपके पसंदीदा न्यूज एंकर्स के पतियों के बारे में वह कौन हैं और क्या करते हैं।
स्वेता सिंह (Shweta Singh)
न्यूज़ चैनल आजतक (Aaj Tak news) में एंकर के रूप में कार्य करने वाली स्वेता सिंह (Shweta Singh) किसी को भी अपनी पहचान बताने को मोहताज नहीं है। उनके बेहतरीन एंकरिंग (Anchoring) को लोग काफी पसंद करते हैं। दरअसल, स्वेता सिंह बिहार (Bihar) की रहने वाली हैं। उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) संकेत कोटकर (Sanket kotkar) से लव मैरिज किया है। उन दोनों की एक प्यारी सी बेटी है।

चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi)
न्यूज़ चैनल आज तक (Aaj Tak) में एंकर के रूप में कार्य करने वाली चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) भी आए दिन बेहद लोकप्रिय होती जा रही हैं। उनका चुनाव स्पेशल शो लोगों को बेहद पसंद आया था। चित्रा ने अतुल अग्रवाल (Atul Agrawal) से वर्ष 2008 में लव मैरिज किया था। चित्रा के पति अतुल भी एक न्यूज़ चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत हैं। चित्रा और अतुल का एक बेटा भी है।

अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap)
न्यूज़ चैनल आजतक (Aaj Tak) की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) को कौन नहीं जानता। उनकी एंकरिंग और रिपोर्टिंग को सभी बेहद पसंद करते हैं। अंजना के सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं। अंजना के पति मंगेश कश्यप (Mangesh Kashyap) एक सीनियर आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं एवं वह दिल्ली में पोस्टेड (Posted) हैं। अंजना एवं मंगेश के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।

रुबिका लियाकत (Rubika Liyakat)
न्यूज़ चैनल एबीपी (ABP News) में एंकरिंग करने वाली रुबिका लियाकत (Rubika Liyakat) ने 2012 में नावेद कुरैशी (Naved Qureshi) के साथ निकाह किया था। नावेद भी एक टीवी (TV) पत्रकार हैं और कुछ समय पहले दोनों न्यूज चैनल न्यूज 24 (News 24) में एक साथ काम भी करते थे। लेकिन आपको बता दे कि वर्तमान में दोनों अलग-अलग न्यूज़ चैनलों के लिए काम कर रहे हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।