23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

17 साल पहले अपलोड हुआ था YouTube का पहला वीडियो- जरूर देखें

गूगल के बाद यूट्यूब एक ऐसा वेबसाइट है जिसका उपयोग हम बाकी सभी ऐप से ज्यादा करते हैं। यूट्यूब पर डांस, गाना से लेकर खाना बनाने तक की रेसिपी भी मिल जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर सबसे पहले कौन सा वीडियो अपलोड किया गया था। आज हम आपको यूट्यूब पर अपलोड (Upload) किए गए पहले वीडियो के बारे में बताएंगे। (First Video On YouTube) आइये जानते हैं इसके बारे में।

यूट्यूब पर हर प्रकार का वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह है जहां वायरल (Viral) होने से किसी की भी तकदीर बदल जाती है। यूट्यूब (YouTube) पर हर तरह का वीडियो ढूंढने पर मिल जाता है। गूगल के बाद यूट्यूब ही वह दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो सबसे ज्यादा फेमस है। यूट्यूब पर मनोरंजन वाले वीडियो के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारियां वाली वीडियो भी मिल जाती है। बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें यूट्यूब पर अपलोड हुआ पहला वीडियो के बारे में पता होगा।

Internet

17 साल पहले शेयर हुआ वीडियो

14 फरवरी 2005 को यूट्यूब लांच हुआ। आज से 17 वर्ष पहले यूट्यूब पर पहला वीडियो शेयर किया गया था। यूट्यूब ने अपने पहले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वायरल वीडियो महज 19 सेकंड की है। इस 19 सेकेंड के वीडियो में जावेद करीम (Javed Karim) सैन डिएगो जू (San Diego Zoo) में खड़े हैं। जावेद इस जू के बारे में कुछ बेसिक जानकारियां देते सुने जा रहे हैं।

वीडियो में हाथियों के साथ आ रहे है नज़र

वह इस वीडियो में कह रहे हैं कि “ओके, हम हाथियों के सामने हैं। इन हाथियों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनके पास वास्तव में लंबी सूंड है और यह अच्छे हैं। इतना कहने के लिए काफी है”.यह वीडियो को यूट्यूब ने अपने वेरिफाइड यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

Internet

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: जरूर देखें OTT की यह 6 टॉप मशहूर वेब सीरीज- कुछ ने बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ा

लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब ने कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “अगर हम आपसे कहे कि यह यूट्यूब का पहला वीडियो है तो क्या आप विश्वास करेंगे?” इस वीडियो को 235 मिलियन लोग देख चुके हैं। यूट्यूब द्वारा शेयर किया गया इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट (Comment) भी कर रहे हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -