आमिर खान की फिल्म “3 इडियट्स” आपने जरूर देखी होगी। यह फिल्म लोग कितनी बार भी देख लें पर बोर नही होते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि हमारे समाज में इंजीनियरिंग एक ऐसी फील्ड है जिसे सबसे ज्यादा इज्जत दी जाती है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उसके बच्चे इंजीनियर बने।
3 “इडियट्स” की तस्वीर हो रही वायरल
यह फिल्म देखने के बाद आपके मन में कभी न कभी यह विचार जरूर आया होगा कि यह फिल्म बनी कहां है। यह कॉलेज असल में है या यह सिर्फ एक सेट लगाया गया है। एक शख़्स ने सोशल मीडिया पर 3 इडियट्स मूवी के सीन को उस जगह रख कर तस्वीर शेयर की है जहां वह सीन मूवी में हमें दिखाई गई है।

फ़िल्म में असली कॉलेज
“3 इडियट्स” फिल्म एक ऐसी फिल्म (Film) है जिसे बहुत से बार भी देखने पर हम बोर महसूस नहीं करते है। यह फिल्म देखने के बाद कई लोगों के मन में यह विचार जरूर आया होगा किया फिल्म बनी कहां है। इस फिल्म में दिखाया गया कॉलेज (College) असल में है या यह सिर्फ एक सेट है। आज हम आपको बता दे की “3 इडियट्स” फिल्म में दिखाया गया कॉलेज एक सेट नहीं बल्कि असल में एक कॉलेज है।


आईआईएम बैंगलोर में बनी फिल्म
यह कॉलेज आईआईएम बैंगलोर है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक व्यक्ति ने “3 इडियट्स” फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को उस जगह पर रख कर शेयर (Share) किया है जहां “3 इडियट्स” फिल्म में वह सीन दिखाया गया है। यह तस्वीर ठीक उसी जगह पर रखी गई है जहां हमें फिल्म में दिखाई गई है। इन वायरल तस्वीरों को देखकर लगता है कि “3 इडियट्स” फिल्म चल रही हो।

एडमिशन लेने से होती है उनके सफर की शुरुआत
जीवन में अगर तेज़ नहीं भागोगे तो कोई तुम्हे कुचल के आगे निकल जाएगा।
“दोस्त पास न हो , फेल हो जाए तो दुख होता है लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए और आप फेल हो जाए तो बहुत ज्यादा दुख होता है”
“जाहापना, तुसी ग्रेट हो, तोहफा कुबूल करों”


यह भी पढ़ें: मोरनी के अंडे चुरा रही थी लड़की, मोरनी को नही आया पसंद ,सिखाया सबक- वायरल वीडियो जरूर देखें
स्टीवन राठौर’ ने शेयर की तस्वीरें
जिस इंसान ने यह तस्वीर शेयर की है उनका नाम ‘स्टीवन राठौर’ है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में उन्होंने लिखा है कि “जब मैं आईआईएम बेंगलुरु में पढ़ रहा था तब मेरी जिंदगी काफी व्यस्त थी। एक दिन मैंने “3 ईडियट्स” मूवी देखा और तभी मुझे यह एहसास हुआ कि सभी विद्यार्थी इन सभी चीजों से किसी ना किसी तरह जूझ रहे हैं। इस फिल्म में दिखाए गए किरदारों से हर कोई खुद को जुड़ा हुआ पाता है। मैं बस इन तस्वीरों को एक साथ लाना चाहता था। फिल्म और असली जीवन को एकत्र करके हमारी सबकी जिंदगियों में कुछ रंग भरना चाहता था”

आप भी इन तस्वीरों को देख सकते हैं। आपको भी यह तस्वीरें उसी जगह की याद दिलाएगी जिसे आपने 3 इडियट फ़िल्म में देखी थी।