सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़ी वीडियो ख़ूब वायरल (Viral) होती रहती है जिससे लोगो का मनोरंजन होता है। आजकल सोशल मीडिया पर एक लंगूर एवं एक बच्चे की दोस्ती का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
लंगूर एवं बच्चे की दोस्ती का वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लंगूर कुछ डरा हुआ सा एक घर के अंदर घुसता है। उस घर में एक छोटा लड़का खड़ा रहता है। उस लंगूर एवं उस छोटे लड़के के बीच शुरू-शुरू में नोकझोंक होती है। लंगूर को बिना डरे बच्चा मारने की कोशिश करता है। बच्चे एवं लंगूर के बीच झंडे को लेकर छीना झपटी भी होता है।
बच्चे के हाथ से मूंगफली छीनने की कोशिश करता है लंगूर
वहां एक खिड़की के पास उस घर की मालकिन एवं उस बच्चे की मां खड़ी रहती है। लंगूर उस महिला के पास जाता है और महिला उस लंगूर को मूंगफली खिलाने लगती है। बच्चा अपनी मां को उस लंगूर को मूंगफली खिलाते देख वह भी लंगूर को मूंगफली खिलाने के लिए लंगूर के पास जाता है लेकिन लंगूर छोटे बच्चे के हाथ से मूंगफली छीनने की कोशिश करने लगता है। बच्चा लंगूर से डरने लगता है लेकिन बाद में वह खुशी-खुशी अपनी सारी मूंगफली खिलाने लगता है। बाद में बच्चे ने उस लंगूर से दोस्ती कर लिया।
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Interview में पूछा गया- कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है? जानिए जवाब
यूट्यूब पर शेयर किया गया है यह वीडियो
यह वायरल वीडियो यूट्यूब पर Badri Narayan Bhadra यूट्यूब (YouTube) चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 69 हज़ार लोगो ने देखा है एवं 28000 लाइक (Like) भी इस वीडियो को मिला हैं। इस वीडियो पर यूजर्स (User) अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।