28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

3 Idiots के चतुर का नज़र आया अलग ही अवतार, वायरल फ़ोटो देख फैंस बोले- “तुस्सी ग्रेट हो”

3 idiots फ़िल्म एक ऐसी फ़िल्म है जिसे बार-बार देखने पर भी मन नहीं भरता है। 2009 में रिलीस होने वाली यह फ़िल्म बॉलीवुड (Bollywood) की बेस्ट फिल्मों में से एक है। 3idiots मूवी के सभी किरदार लोगो के द्वारा बहुत पसंद किए गए थे। लेकिन मूवी में ‘चतुर’ यानी ‘साइलेंसर’ का किरदार निभाने वाले OMi Vaidya ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगो के दिलों में अपनी एक ख़ास ज़गह बना लिए थे।

स्टेज पर चतुर द्वारा दिया गया स्पीच आज भी लोगो को हंसने पर करता है मजबूर

वैसे तो इस मूवी के सभी सीन ही शानदार थी लेकिन फ़िल्म के एक सीन में स्टेज पर दिया गया ओमी वैद्य (चतुर) का स्पीच आज भी लोगो को हंसने पर मजबूर कर देता है। इस फ़िल्म को रिलीज़ हुए काफ़ी समय बीत चुका है फिर भी इस फ़िल्म से जुड़ी कई सीन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होती रहती है।

तस्वीर में काफी स्टाइलिस नज़र आ रहे हैं ओमी वैद्य (चतुर)

समय बीतने के साथ-साथ चतुर यानी ओमी वैद्य का लुक भी काफी बदल गया है। ओमी वैद्य ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर शेयर की है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। ओमी वैद्य द्वारा शेयर किया गया तस्वीर में उनका लुक काफी बदल गया है, वह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: लंबे समय तक नही सड़ेगा हरा धनिया, बस इस आसान तरीके से फ्रिज में करें स्टोर

पोस्ट पर फैंस दे रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रिया

इस पोस्ट में ओमी वैद्य कॉफी शॉप के आगे कॉफी पीते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने एक मल्टी कलर शर्ट पहने एवं आंखों पर काले चश्मे पहने नज़र आ रहे हैं। ओमी दूसरी तरफ देखते हुए बड़े ही स्टाइल में फोटो खींचा रहे है। यह फोटो पोस्ट करने के बाद उनके चाहने वाले फैंस उनके पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं एवं मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रही है।

फैंस द्वारा किए गए कमेंट्स

ओमी वैद्य द्वारा पोस्ट किए गए इस फ़ोटो पर उनके एक फैन ने कमेंट किया है कि “हे चमत्कारी पुरुष कहां थे आप”. तो एक यूजर ने लिखा है कि “आप बहुत अंडररेटेड हो सर”. वही एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि “आप उसी सीईओ की तरह लग रहे हैं जिन्होंने जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को फायर कर दिया हो” ओमी द्वारा किए गए पोस्ट पर कमेंट्स को देख कर कहा जा सकता है कि उनके फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -