आजकल इंटरनेट का क्रेज इतना है कि लोग हर रोज तरह-तरह के वीडियो बना कर पोस्ट करते रहते हैं। बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों तक आज इंटरनेट इस कदर छाया हुआ है कि लोगों को इंटरनेट के बिना ज़िंदगी फीका लगने लगा है। आज हम आपको इंटरनेट की दुनिया का एक ऐसे वीडियो के बारे में बताएंगे जिसको देख के आप लोट-पोट हो जाएंगे। आइये पहले जानते है इस वीडियो के बारे में।

तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
आजकल एक फनी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची मोबाइल से वीडियो बना रही है। यह वीडियो एक प्रसिद्ध गाने पर है। गाने के बोल हैं “काट के कलेजा दिखा देंगे, मम्मी से तुमको मिला देंगे” इस गाने पर बच्ची वीडियो बना रही है। तभी उसकी मम्मी आ जाती है और उसे एक तमाचा जड़ देती है।

यह भी पढ़ें: ATM में चोरी कर रहे चोर को खुद बुलानी पड़ी पुलिस, कहा- ‘मुझे बाहर निकालो’, देखिये वायरल वीडियो
वीडियो है काफी फनी
यह वीडियो इतना फनी है कि लोग इसे कई बार देख रहे है। बच्ची को तमाचा लगते देख कई लोग तो इस गाने के अगली पंक्ति को लिख रहे है। कुछ लोग मजाकिया तौर पर लिख रहे हैं कि ” फ़ोन काट दी मम्मी आ गई क्या” यह वीडियो बहुत ही फनी है।

देखें वीडियो
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/lUrHQJCFHe
— Rishav Sharma (@rishav_sharma1) August 12, 2021
वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं लोग
आजकल मिनटों में कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है। इस वायरल वीडियो को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बच्ची को लेकर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया कर रहे हैं। इस फनी वीडियो को आपलोग को भी जरूर देखनी चाहिए।