24.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

शाहरुख को तो 11 मुल्कों की पुलिस नहीं पकड़ पाई, लेकिन बेटे को NCB ने ड्रग्स के आरोप में पकड़ा

शाहरुख खान एक सुप्रसिद्ध कलाकार हैं, जिन्हें हर उम्र का व्यक्ति पसंद करता है। शाहरुख अपने एक्टिंग के दम पर कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं।

पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन का भी नाम सामने आ रहा है।

एनसीबी ने लिया हिरासत में

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि आर्यन छापेमारी के दौरान पार्टी में मौजूद थे। आर्यन खान से ब्यूरो के दक्षिणी मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ चल रही है। इस खबर से शाहरुख खान की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

गुप्त सूचना के आधार पर छापा

एनसीबी ने गुप्त सूचना के आधार पर जहाज में छापेमारी की। उन्होंने आम यात्री की तरह यात्रा करना सही समझा। सभी यात्री बन कर जहाज में सवार हुए। एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी इस जहाज में सवार थे। जहाज जैसे ही समुद्र के बीचों-बीच पहुँची एनसीबी के अधिकारीयों ने कारवाई शुरू कर दी। यह छापेमारी लगातार सात घंटे तक जारी रही।

नशीला पदार्थ भी बरामद

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ-साथ अन्य लोग भी इस पार्टी में शामिल थे। एनसीबी ने आठ से 10 लोगों को हिरासत में लिया है और आज सुबह से ही पूछताछ जारी है। पार्टी कर रहे सभी यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। पार्टी में 3 माहिलाएं दिल्ली की भी थी।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: अब आयी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के तलाक़ की खबरें, जानें क्या है सच्चाई

एनसीबी को ड्रग्स भी मिले

एनसीबी अधिकारियों को 4 तरह के ड्रग्स मिले। इनमें MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश शामिल हैं। पार्टी कर रहे लोगों मे आर्यन खान, नूपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट आदि शामिल हैं। वहीं इस रेव पार्टी के आयोजन में दिल्ली के एक कंपनी का हाथ बताया जा रहा है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -