हमारे देश के पुलिस ऑफिसर्स हमेशा से बड़े-बड़े कारनामे करते आ रहे हैं जिससे हमारे देश का नाम रौशन हो रहा है। कई बार हमारी पुलिस किसी की जान बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देती है। आज हम आपको एक ऐसे ही होनहार और जांबाज़ सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार के बारे में बताएंगे, उन्होंने अपनी बहादुरी की वजह से पुलिस फोर्स का नाम रौशन कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के मंत्री अनिल विज से दो बार भिड़ चुकी हैं ये ‘लेडी सिंघम’, बदले में मिली ट्रांसफर की सौगात
सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार उत्तरप्रदेश अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के पुलिस चौकी पर नियुक्त हैं। उन्होंने बचपन में तैराकी भी सीखी थी लेकिन बड़े होने पर पढ़ाई लिखाई में उलझ जाने के कारण उन्हे तैराकी करने का वक्त ही नहीं मिला। आशीष को एक दिन अचानक खबर मिली कि एक व्यक्ति गंगनहर में डूब रहा है और वह पानी में बहते-बहते नहर के बीच में चला गया। वह व्यक्ति पानी में से लोगो की मदद के लिए गुहार लगा रहा था। उस डूबते हुए व्यक्ति को देखने के लिए बहुत भीड़ लगी थी लेकिन कोई भी व्यक्ति इसे बचाने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इतने में दरोगा आशीष कुमार अपने सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बिना वक्त गवायें उन्होंने नहर में छलांग लगा दी और डूबते हुए व्यक्ति को बचा लिए।
SI Asish Kumar showed exemplary courage -He saved a life by jumping into a canal & rescued a drowning person while on duty in PS Dadon area
— Kalanidhi Naithani (I.P.S) (@ipsnaithani) June 20, 2021
As SSP Aligarh I declare issuance of an Appreciation Certificate & ₹25000 cash reward to the brave cop Asish of @aligarhpolice @Uppolice ? pic.twitter.com/6UqbcNOmxw
आशीष की हिम्मत देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। आशीष पानी से निकलने के बाद हैंडपंप की मदद से अपने वर्दी पर लगे मिट्टी साफ करने लगे। इस घटना के बाद दरोगा आशीष कुमार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब होने लगी। व्यक्ति को बचाते हुए उनकी वीडियो खूब वायरल हुआ। अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के S.P कलानिधि नैथानी आशीष कुमार को प्रशासनिक पत्र के साथ 25,000 रूपये प्रोत्साहन राशि दिए है।
नहर में डूबते हुए की जान बचाने पर
— Kalanidhi Naithani (I.P.S) (@ipsnaithani) June 21, 2021
?डीजीपी उप0 महोदय ने SI आसीष को प्रशंसा चिन्ह व
?अपर मुख्य सचिव गृह उप0 शासन महोदय द्वारा 50 हजार रु0पुरस्कार देने की घोषणा की ?मेरे द्वारा एसएसपी कार्यालय पर प्रशस्ति पत्र व 25 हजार इनाम से किया गया पुरुष्कृत
-अन्य कर्मी भी प्रेरित होंगे? pic.twitter.com/OOzYdpJ3AK