सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म शेरशाह (Shershaah) काफी हिट हुई है। लेकिन अब वह अपनी निजी जिंदगी में पति-पत्नी बन गए हैं।
दरअसल 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी जैसलमेर (Jaisalmer) वेडिंग प्लेस में हुई है। वहां उनके साथ परिवार के लोग एवं बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
जैसलमेर में हुई शादी
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में कियारा आडवाणी अपने खास दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट (Airport) से निकलती हुई दिखाई देती हैं। उनके चेहरे पर काफी खुशी छलक रही है जो शादी की खुशी को बयां कर रही है।



फैंस है बहुत खुश
उनके फैंस भी उनकी शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पैपराजी द्वारा शेयर (Share) किया गया है। इसके अलावा कई और वीडियो पैपराजी द्वारा शेयर किया गया है। दूसरे वीडियो में कियारा आडवाणी को जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में घुसते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर उनके माता-पिता और परिवार के खास लोग भी हैं।



रामचरण हुए शादी में शामिल
एक रिपोर्ट के अनुसार आरआरआर फेम साउथ ऐक्टर रामचरण (Ram Charan) भी इस शादी में शामिल हुए हैं। साथ ही साथ कई सेलिब्रिटी भी इस बिग वेडिंग का हिस्सा बने हैं। यह जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है।



अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।