बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले का रहने वाला सोनू लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 11 साल के सोनू की बातें सुन कर यकीन कर पाना मुश्किल है कि महज 11 वर्ष का बच्चा इतना कैसे सोच सकता है। सोनू की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आगे आए थे। उन्होंने सोनू की एडमिशन एक स्कूल में कराने की बात कही थी लेकिन सोनू ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया है। आइए जानें क्या है यह मामला।
सोनू ने ठुकराया मदद का ऑफर
सोनू की बातें सुन कर हर कोई उससे प्रभावित हो रहा है। जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई से पीछा छुड़ाकर खेलना कूदना चाहते हैं उस उम्र में सोनू बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से उसे प्राइवेट स्कूल (Private School) में एडमिशन कराने की गुहार की है। सोनू की मदद करने के लिए गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए थे।

सोनू को मुख्यमंत्री पर भरोसा
सोनू सूद ने सोनू का दाखिला बिहटा के एक निजी स्कूल में करवाने की बात अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) के माध्यम से लोगों के बीच शेयर (Share) किया था। सोनू सूद ने सोनू का ऐडमिशन बिहटा के आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (Ideal International Public School) में कराने की बात कही थी। इस बात पर सोनू का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी (Viral) से वायरल हो रहा है। सोनू ने सोनू सूद के इस बात पर कहा है कि यदि सीएम नीतीश कुमार किसी बढ़िया स्कूल में उसका एडमिशन (Admission) नहीं करवाते हैं तब वह सोनू सूद के पास जाएगा।

मदद के लिए आगे आ रहे है लोग
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) सोनू से मिलने उसके गांव गए थे जहां उन्होंने सोनू का एडमिशन नवोदय विद्यालय (Navodaya School) में करवाने की बात कही थी, जिसके बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भरोसा दिलाते हुए सोनू का एडमिशन सैनिक स्कूल (Sainik School) में कराने की बात कही थी वही सोनू को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अफसरों को आदेश दिया है। सोनू की मदद के लिए लगातार लोग आगे बढ़ रहे हैं पूर्व सांसद पप्पू यादव सोनू की गांव जाकर सोनू की आर्थिक मदद की है।

तेज प्रताप यादव को दिया जबाब
सोशल मीडिया (Social Media) पर सोनू और तेज प्रताप यादव की बात का वीडियो (Video) भी आए दिन तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप यादव सोनू से कहते हैं कि जब “मैं मुख्यमंत्री बनूंगा तो तुम मेरे अंदर काम करना” लेकिन यह बात सुनकर सोनू बिना किसी झिझक के जवाब में कहा कि “मैं किसी के अंदर काम नहीं करूंगा”। सोनू की यह बात सुनकर तेज प्रताप भी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: इस फटे जूते की कीमत है 1.43 लाख, लोगों ने कहा- ‘पागल हो गए हो क्या’
बेहतर पढ़ाई चाहता है सोनू
सोनू ने भरी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा था कि वह एक प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है। सोनू भविष्य में एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहता है जिसके लिए उसे बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था की आवश्यकता है और उसे सरकारी स्कूल पर से विश्वास उठ गया है। सरकारी स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती हैं। सोनू ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था का पोल खोल दिया है जिसके बाद बिहार के शिक्षकों पर भी सवाल उठाया जा रहा है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।