23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

मीडिया से घिरे सोनू की छूटी पढ़ाई, रोकर बताया अपना हाल- वीडियो हुआ वायरल

बिहार का रहने वाला सोनू आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है। 11 साल के छोटे से सोनू की बातें सुन कर बड़े-बड़ों को होश उड़ रही है। सोनू का वीडियो वायरल होते ही उसके घर पर मीडिया रिपोर्टर्स की भीड़ उमड़ने लगी है। जिसके वजह से सोनू इंटरव्यू (Interview) देते-देते परेशान हो गया है। इसी बीच सोनू का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वह बोल रहा है कि थक गया हूं इंटरव्यू देते-देते। इंटरव्यू देने के चक्कर में मुझे पढ़ने और पढ़ाने का समय नहीं मिल पा रहा है। आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में।

सोनू के पहुंचने पर हलचल

सोनू रातों-रात बिहार (Bihar) का हीरो बन गया। उसने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नीतीश कुमार बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में हो रही एक कार्यक्रम के दौरान वहां के लोगो की समस्या सुन रहे थे उसी समय 11 साल का छोटा सा सोनू अपनी समस्या ले कर उनके पास गया था। जनसंवाद के दौरान लोगो के भीड़ में सोनू के पहुंचने से हलचल मच गया था।

Internet

IAS बनना चाहता है सोनू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सोनू का बात करते हुए वीडियो वायरल (Viral) हुई थी जिसमें सोनू ने नीतीश कुमार से कहा था कि बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है और उसे IAS बनना है इसीलिए बिहार सरकार उसका एडमिशन सैनिक स्कूल सिमुलतला (Sainik School Simultala) में करवा दे। सोनू ने हाथ जोड़ कर नीतीश कुमार से बेहतर शिक्षा की मांग की थी। सोनू का कहना है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, मुझे शिक्षा चाहिए।

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है सोनू

सोनू ने नीतीश कुमार से आगे कहा कि मेरे पिताजी दही बेचकर जो भी रुपए कमाते हैं उसका शराब पी जाते हैं। मेरे पिताजी मुझे पढ़ाना नहीं चाहते है। मैं घर का खर्च चलाने के लिए नर्सरी (Nursery) से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को ट्यूशन (Tuition) पढ़ाता हूं लेकिन पिताजी कई बार उन पैसों को भी शराब पीने में उड़ा देते है। सोनू ने बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को कुछ पढ़ाने नहीं आता है। मुझे अच्छे स्कूल में पढ़ाई करना है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ‘नो पार्किंग’ का जुगाड़ू तरीका, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

इंटरव्यूज के समय रोने लगा सोनू

सोनू का वीडियो वायरल होते ही रात-दिन मीडिया रिपोर्टर (Media Reporter) सोनू के घर पहुंचने लगे हैं जिसके वजह से सोनू इंटरव्यू (Interview) देते-देते परेशान हो गया है। सोनू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रो रहा है। इस वायरल वीडियो (Video) में वह बोल रहा है कि इंटरव्यू के चक्कर में मुझे पढ़ने और पढ़ाने का समय नहीं मिल पा रहा है। मैं दिन-रात इंटरव्यू ही दे रहा हूं। मैं थक गया हूं इंटरव्यू देते-देते।

Internet

सोनू सूद करेंगे सोनू की मदद

वहीं 11 वर्षीय छोटे से सोनू की बातें सुन कर सोनू सूद (sonu sood) ने सोनू की मदद करने की ठान ली है। सोनू सूद ने सोनू का एडमिशन आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिहटा (Ideal International Public School Bihta) में करा दिया है। स्कूल में हॉस्टल (Hostel) की सुविधा भी है और सोनू 12वीं तक की पढ़ाई यहीं से कर सकेगा लेकिन सोनू ने इस बात पर अभी किसी तरह का अपना विचार जारी नहीं किया है। उसे अभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -