23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

सिपाही के बाद अब SP साहेब भड़के, मेश के खाने की हालत थी बदतर, देखें वीडियो

कभी-कभी सच को झूठा साबित करने के लिए उस पर पर्दा डाल दिया जाता है ताकि सच्चाई किसी को पता ना चल सके। लेकिन किसी न किसी तरह से लोगो को सच्चाई पता चल ही जाता है, ऐसा ही कुछ हुआ सिपाही मनोज कुमार के साथ। उन्होंने खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था लेकिन उनके बात को झूठलाते हुए उन्हें मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।

सच्चाई पर से उठ गया पर्दा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में जिला एसपी कमलेश दीक्षित (SP Kamlesh Dikshit) अचानक से पुलिस मेस में खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई का निरीक्षण करने पहुँच गए। वह खाने की खराब क्वालिटी को देखकर हैरान रह गए। आपको बता दें, एसपी दीक्षित का निरीक्षण के दौरान वीडियो लिया गया था। इस वीडियो में वह दाल के भगोने में चम्मच से दाल ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं।

कर्मचारियों पर भड़के एसपी साहब

मेष कर्मचारी की इस हरकत से एसपी साहब भड़क गए और मेस प्रबंधक से चिल्लाते हुए बोले ‘दाल में पानी है या पानी में दाल है’ इसके बाद उन्होंने अधजली कच्ची रोटियों को देखा। इससे ज्यादा गुस्सा उन्हें तब आया जब उन्होंने रसोई घर में जमी गंदगी को देखा इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को खूब फटकारा इस पर मेस कर्मचारियों ने माफी मांगते हुए कहां की अब सुधार होगा। इस पर एसपी दीक्षित बोले क्या फिरोजाबाद जैसी घटना की पुनरावृति मैनपुरी में करना चाहते हो अगर सुधार नहीं हुआ तो तुम लोगों को नौकरी से हाथ धोना होगा।

यह भी पढ़ें: पत्रकार बनकर इस बच्चे ने खोली अपने सरकारी स्कूल के खराब हालात की पोल, देखें यह वायरल वीडियो

मनोज कुमार की बातों में था दम

एसपी दीक्षित ने अपने सिपाहियों से कहां की इतने दिनों से आप लोग खाने की दिक्कतों को झेल रहे थे मगर बता नहीं रहे थे। कुछ दिन पहले फिरोजाबाद (Firozabad) की पुलिस कार्यालय के सम्मान सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार (Manoj Kumar) वीडियो में खड़े होकर मेष के खाने की गुणवत्ता की शिकायत करते हुए लोगों को पानी वाली दाल और जली रोटियां दिखा रहे थे। लेकिन उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर इस मामले को दबा दिया गया था। इस मामले की जांच करने का आदेश दिया गया था हालाकी, मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित के इस वीडियो ने मनोज कुमार की बातों को सही साबित कर दिया।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -