उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक स्कूल में शिक्षक के फेयर वेल का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग पुराने दिनों के गुरु शिष्य परंपरा को याद कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक के विदाई के समय बच्चे अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे हैं एवं फूट फूट कर रो रहे हैं।
शिक्षक का नाम है शिवेंद्र सिंह बघेल- Teacher Shivendra Singh Baghel
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कंपोजिट स्कूल का है। यहां के इस कंपोजिट स्कूल में शिवेंद्र सिंह बघेल 7 सितंबर 2018 से पदस्थापित थे। 4 सालों के अपने पदस्थापन के दौरान इन्होंने बच्चों का दिल जीत लिया। इन्होंने अपने शानदार शिक्षण एवं मधुर व्यवहार से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार बनाया कि आज जब यह दूसरी जगह ट्रांसफर जा रहे हैं तो सबकी आंखें नम है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक अक्सर अपनी लेटलतीफी और ज्ञान की कमी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं.लेकिन इनसबके बीच कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो अपने काम से ऐसी अमिट छाप छोड़ते हैं कि बच्चे उनके लिए रो पड़ते हैं.ऐसा ही चंदौली(UP)के एक स्कूल के शिक्षक के तबादले से बच्चे भावुक होकर रो पड़े pic.twitter.com/HegyirmBf5
— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) July 15, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
जब से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है तभी से यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को पोस्ट और शेयर करते हुए लोग इस शिक्षक का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोग तो चंदौली जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी को टैग करते हुए उनसे इनकी पोस्टिंग आदेश को कैंसिल करने का आग्रह भी कर रहे हैं। खैर इनकी पोस्टिंग पर क्या फैसला करना है यह तो स्थानीय प्रशासन तय करेगा परंतु सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों का दिन बन जा रहा है। नीचे देखिए कुछ ट्वीट
Such a lovely video! ❤️
— YSR (@ysathishreddy) July 15, 2022
Kids seen crying & refusing the teacher to leave school post his transfer. Hats-off to all the good teachers around the globe 👏 pic.twitter.com/7G2CDmxE3u
गुरु-शिष्य रिश्ते की अद्भुत् और अटूट परंपरा!
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) July 15, 2022
Young Kids of school cried in farewell after the transfer of teacher in Chandauli, UP. pic.twitter.com/ByRCHbHBH4
आप भी इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।