23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

UP में टीचर का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूट कर रोए बच्चे, देखिए वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक स्कूल में शिक्षक के फेयर वेल का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग पुराने दिनों के गुरु शिष्य परंपरा को याद कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक के विदाई के समय बच्चे अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे हैं एवं फूट फूट कर रो रहे हैं।

शिक्षक का नाम है शिवेंद्र सिंह बघेल- Teacher Shivendra Singh Baghel

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कंपोजिट स्कूल का है। यहां के इस कंपोजिट स्कूल में शिवेंद्र सिंह बघेल 7 सितंबर 2018 से पदस्थापित थे। 4 सालों के अपने पदस्थापन के दौरान इन्होंने बच्चों का दिल जीत लिया। इन्होंने अपने शानदार शिक्षण एवं मधुर व्यवहार से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार बनाया कि आज जब यह दूसरी जगह ट्रांसफर जा रहे हैं तो सबकी आंखें नम है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

जब से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है तभी से यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को पोस्ट और शेयर करते हुए लोग इस शिक्षक का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोग तो चंदौली जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी को टैग करते हुए उनसे इनकी पोस्टिंग आदेश को कैंसिल करने का आग्रह भी कर रहे हैं। खैर इनकी पोस्टिंग पर क्या फैसला करना है यह तो स्थानीय प्रशासन तय करेगा परंतु सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों का दिन बन जा रहा है। नीचे देखिए कुछ ट्वीट

आप भी इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -