17.1 C
New Delhi
Wednesday, March 22, 2023

इस दबंग महिला SP के नाम से ही काँपते हैं गुंडे, एरिया के लोग इन्हें कहते हैं लेडी सिंघम: IPS Preeti Chandra

पुलिस प्रशासन अगर बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी करें तो अपराधियों के बीच उनका खौफ हमेशा बना रहता है। कई ऐसे अफसर हुए हैं जिनसे अपराधी थर-थर कांपते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही महिला आईपीएस अफसर के बारे में बताएंगे जिनके शख्त तेवर के कारण अपराधी उनसे खौफ़ खाते हैं। अपराधियों के इसी डर के कारण उनका नाम “लेडी सिंघम” पड़ा है। आइये जानते है इस लेडी सिंघम के बारे में।

प्रीति चंद्रा का परिचय

प्रीति चंद्रा (Preeti Chandra) का जन्म 1979 में राजस्थान के सीकर जिले में पड़ने वाले एक छोटे से गांव कुंदन में हुआ था। उनके पिता का नाम रामचंद्र सूंडा था जो कि भारतीय सेना में थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रीति ने पत्रकारिता को अपने पेशे के रूप में चुना। वह अपने इस फैसले से खुश नहीं थी, क्योंकि उनका सपना कुछ और था। परिवार को संभालते हुए प्रीति ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी। साल 2008 में पहले प्रयास में ही प्रीति ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। Success story of IPS Preeti Chandra

Image source: internet

प्रीति की माँ ने साथ दिया

आईपीएस प्रीति चंद्रा (IPS Preeti Chandra) पत्रकार भी बनी साथ ही साथ शिक्षिका का भी काम उन्होंने किया। लेकिन उनके नसीब में आईपीएस अधिकारी बनना लिखा था।आईपीएस बनने के पीछे उनकी मां ने उन्हें हमेशा सहयोग किया।उनकी मां खुद पढ़ी-लिखी नहीं है लेकिन माँ ने प्रीति चंद्रा और उनके भाई बहनों को पढ़ाया। उनकी माँ हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करती रहती थी। Success story of IPS Preeti Chandra

प्रीति एक ईमानदार अफसर

आईपीएस प्रीति चंद्रा (IPS Preeti Chandra) तेजतर्रार और ईमानदार अफसर है। वह पिछड़े इलाकों में भी ग्राउंड पर उतर कर लोगों की समस्याएं सुनती है और उनकी समस्याओं को पूरी करने का हर संभव प्रयास करती है। राजस्थान की ही रहने वाली इस बेटी ने अपने परिवार का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, जो मां खुद नहीं पढ़ पाई उसने अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर आईपीएस अफसर बना दिया। Success story of IPS Preeti Chandra

Image source: internet

अपराधी खाते है खौफ

प्रीति (Preeti Chandra) की खासियत यह है कि वो जहां भी अपनी सेवा देती हैं वहां अपराधी उनके नाम से ही कांपते हैं। प्रीति चंद्रा (Preeti Chandra)देह व्यापार में बच्चियों को धकेलने वाले गिरोह का खुलासा कर काफी चर्चा में आई थीं। प्रीति जब बीकानेर में पोस्टेड थीं तब उन्होंने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े काम किये। इसी वजह से उनका नाम लेडी सिंघम भी पड़ा। प्रीति की जहाँ-जहाँ पोस्टिंग हुई है वहां उनसे अपराधी दूर भागते थे। वर्तमान में प्रीति बीकानेर में एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। Success story of IPS Preeti Chandra

आज इस “लेडी सिंघम” की जितनी तारीफ की जाए कम है। एक महिला होकर उन्होंने अपने और अपने परिवार का नाम रौशन किया है वो काबिले तारीफ है।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -