23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

ज़ी न्यूज़ वाले सुधीर चौधरी ने ज्वाइन किया ‘आज तक’, जानिये किस प्रोग्राम को करेंगे होस्ट

ज़ी न्यूज़ के लोकप्रिय शो डीएनए से लोकप्रिय हुए एंकर सुधीर चौधरी ने आखिरकार पिछले हफ्ते जी न्यूज से इस्तीफा दे दिया। जब से सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दिया, तभी से उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। कुछ लोगों का मानना था कि वह अपना खुद का वेंचर शुरू करेंगे जबकि कुछ लोगों का मानना था कि सुधीर चौधरी किसी और बड़े मीडिया चैनल से जुड़ सकते हैं। आखिरकार इन सभी अटकलों पर विराम लग गया। अब पक्के तौर पर यह तय हो चुका है कि सुधीर चौधरी आज तक चैनल ज्वाइन करेंगे।

आजतक को बतौर कंसल्टिंग एडिटर ज्वाइन करेंगे सुधीर चौधरी

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइफ चेयर पर्सन कली पुरी ने ईमेल के माध्यम से अपने कर्मचारियों को जानकारी दी की ज़ी न्यूज़ छोड़ने वाले सुधीर चौधरी आज तक ज्वाइन करने वाले हैं। उनके अनुसार सुधीर चौधरी को आज तक चैनल में कंसल्टिंग एडिटर का ओहदा दिया गया है। यही नहीं सुधीर चौधरी के लिए आज तक एक नया शो भी लेकर आएगा। हालांकि इस नए शो के नाम और बाकी चीजों के बारे में फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।

कली पुरी ने किया सुधीर चौधरी के आने का स्वागत का ऐलान

सुधीर चौधरी के आज तक चैनल के साथ जुड़ने का ऐलान करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पूरी नहीं ईमेल के माध्यम से कहा कि सुधीर चौधरी और आज तक आज तक के 10 करोड़ दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक से लाएंगे। इस शो के एंकर सुधीर चौधरी होंगे। इस नए शो को न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद डायरेक्ट करेंगे। सुधीर चौधरी को लेकर काफी चर्चा हो रही है और उन्हें उम्मीद है कि इस मेल के बाद इन चर्चाओं पर विराम लगेगा।

DNA जैसी सफलता की है उम्मीद

सुधीर चौधरी के आज तक से जुड़ने के बाद आज तक ग्रुप के मालिकों को उम्मीद है कि डीएनए की तरह ही उनका नया शो भी टीआरपी के नए रिकॉर्ड तोड़ेगा। जिस तरह सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ को आगे ले जाने में सफलता पाई उसी तरह सुधीर चौधरी आज तक को भी आगे ले जाएंगे। ऐसे भी सुधीर चौधरी देश में सबसे पसंद किए जाने वाले न्यूज़ एंकर में से एक हैं।

अब देखना यह है कि सुधीर चौधरी का नया शो उनके पुराने सूट डीएनए की तरह ही सफल हो पाता है कि नहीं।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -