28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

Swiggy ने कर दी Shubhman Gill की बेइज्जती, Social Media पर मचा हंगामा

Shubhman Gill इस साल आईपीएल में Gujrat Titans के लिए खेल रहे हैं। पहले तीन मैचों के बाद उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा और अब वह बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। इस बीच Shubhman Gill का एक ट्वीट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Shubhman Gill ने किया Elon Musk से Swiggy खरीदने की अपील

दरअसल Shubhman Gill ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने Elon Musk से Swiggy को खरीद लेने की अपील की है। शायद Shubhman ने स्विगी से कुछ आर्डर किया होगा और वह आर्डर समय पर डिलीवर नहीं हो पाया। इससे नाराज होकर शुभमन ने एलोन मस्क से स्विगी को खरीदने की अपील कर डाली। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा “एलोन मस्क कृपया आप Swiggy को खरीद लीजिए ताकि Swiggy टाइमली डिलीवर कर सके।”

Swiggy कस्टमर केयर के तरफ से आया तुरंत जवाब

Shubhman का जवाब देते हुए Swiggy ने लिखा “ट्विटर हो या ना हो, हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके ऑर्डर्स टाइम पर डिलीवर हो (यदि आप कुछ आर्डर करते हो)। आप हमारे साथ डायरेक्ट मैसेज में आइए और हम आपकी जल्द से जल्द मदद करेंगे।”

इसके बाद स्विगी ने कर दी Shubhman Gill की बेइज्जती

दरअसल एक और tweet में Swiggy ने Shubhman Gill को troll करते हुए लिखा “हम अभी भी आपके T20 में बैटिंग से फास्ट हैं।” अप्रत्यक्ष रूप से Swiggy ने शुभ्मन गिल के T20 में धीमे बैटिंग को ट्रोल कर दिया।

अब देखना है कि Shubhman Gill इसका किस तरह से जवाब देते हैं।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -