29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

ग़रीबी के कारण टीचर बिता रहा था कार में जिंदगी..,स्टूडेंट ने किया ऐसा काम की टीचर की जिंदगी बदल गई…

शिक्षक कार में बीता रहा था समय, स्टूडेंट्स ने पैसे इकट्ठा करके दिया 27 हज़ार डॉलर का चेक

को रो ना म हा मा री से तो आप सभी लोग वाकिफ होंगे तथा इसके दुष्प्रभाव को भी आप सभी लोगों ने देखा तथा झेला होगा। ऐसी ही एक आप बीती है कैलिफोर्निया के एक टीचर की जिनका नाम जोश है।

को रो ना वा य रस के कारण उनका आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गया। जिससे वह अपने परिवार का खर्च भी नहीं चला पा रहे थे। उनके पास आमदनी का कोई स्रोत भी नहीं बचा था। ऐसे में उन्होंने घर को छोड़कर कार में समय बिताना शुरू किया।

शिष्य ने की गुरु की मदद।

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि गुरु ही शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। जोश के एक शिष्य ने उनके मदद के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया जिनका नाम स्वीडन है।

फंड रेजिंग के माध्यम से की मदद।

स्वीडन देखते की उनके गुरु अपने दिन की शुरुआत एक कार से निकलकर कर रहे हैं। गुरु की आर्थिक हालात को देखते हुए उन्होंने गुरु के मदद करने की सोची। तभी उन्होंने फंड रेजिंग अकाउंट क्रिएट किया और उसमें पैसे एकत्रित करना शुरू किया।

स्वीडन का सोच था कि इस अकाउंट में $5000 की राशि जमा करके अपने गुरु को देंगे लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए इसमें लगभग 6 गुना ज्यादा रकम $27000 की राशि जमा हुई। जब उनका जन्मदिन आया तो गुरुवार के दिन उन्होंने अपने शिक्षक को यह रकम भेंट कर दी। जोश ने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी रकम एक विद्यार्थी के द्वारा उन्हें भेंट की जाएगी।

जिस तरह का कार्य एक स्टूडेंट ने अपने शिक्षक के लिए किया वह सराहनीय है।

आपको ऐसा शिष्य का अपने गुरु के प्रति किया गया यह कार्य कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको यह कार्य अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले

वास्तव में दोस्तों सलाम है इस जज्बे को..

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -