पिछले साल क’रोना वा’यरस ने पूरे दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद से लेकर आज तक करोड़ों लोगों की वा’यरस से मौ’त हो चुकी है।
चीन देश से आया हुआ यह वा’यरस आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलते गया। इसके चलते सरकार द्वारा अलग-अलग तरह की सावधानी बरती जा रही थी। ऐसे में इस म’हामारी को देखते हुए रेलवे द्वारा भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब रेलवे मंत्रालय अपने समय सारिणी और किराया को लेकर बदलाव करने जा रहा है। आइये जानते हैं की भारतीय रेलवे द्वारा क्या बदलाव होने वाला है।

पुराने ट्रेनों के परिचालन की योजना
क’रोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए रेलवे अब अपने समय-सारिणी और किराया में बदलाव करने वाला है। बदलाव में ट्रेन की समय-सारिणी को पहले के जैसे किया जाएगा। क’रोना काल में रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों को बंद करके फिर से पुराने ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे तैयार है।

यह भी पढ़ें: आखिर ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों बिछाये जाते हैं, जानिए जवाब
अक्टूबर से बदलाव संभव
स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के किराया में भी बढ़ोत्तरी की गई थी। इस बढ़ोत्तरी को अब अक्टूबर से कम किया जाएगा। दरअसल क’रोना की पहली लहर के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो गाड़ियां जीरो नंबर से संचालित हुई थी। जीरो से शुरू नंबरों से ट्रेनों का किराया औसत से 30 से 50 प्रतिशत अधिक हो गया था। अब अक्टूबर से इस किराये को पहले जैसे किया जाएगा। पर अब रेलवे की सोच है कि रेलयात्रियों का बजट बिगाड़ रही ट्रेनों से जीरो नंबर हटाकर पुराने फार्मूले पर चलाना है।

नए बदलाव से यात्रियों को फायदा
अक्टूबर से हो रहे इस नए बदलाव से यात्रियों को फायदा मिलेगा। क’रोना के कारण लोगों की स्थिति खराब तो चल ही रही है पर रेलवे द्वारा किए जा रहे इस बदलाव से यात्रियों को परिचालन में थोड़ी सहूलियत मिलेगी। रेल प्रशासन ने नए वर्किंग टाइम टेबल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। आशा है कि अक्टूबर से यह बदलाव देखने को मिल जाएगा।