बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (Matric) एवं इंटर (Inter) परीक्षा 2023 में यानी अगले साल सामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बहुत बड़ा बदलाव किया है। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2023 अब इस नए पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। आइये जाने पूरी ख़बर।
2023 में नए सिलेबस के आधार पर होगा बोर्ड परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले 2 वर्षों तक क’रोना काल के दौरान मैट्रिक एवं इंटर की विद्यार्थियों की पढ़ाई बहुत बाधित हुई थी जिसके चलते बिहार बोर्ड ने 2021 एवं 2022 में आयोजित होने वाली मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी थी। जैसे कि 100 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें 50 का उत्तर देना था लेकिन अगले साल 2023 में होने वाले मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा नए सिलेबस (Syllabus) के आधार पर लिया जाएगा।
वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या रहेगी कम
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) एवं शिक्षा मंत्री ने एक पत्र जारी किया है जिसमे कहा गया है कि क’रोना काल समाप्त हो चुका है पिछले 2 वर्षों से क’रोना काल के दौरान लगे लॉ’कडाउन के वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई थी। जिसके कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं और 12वीं परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी थी लेकिन अब क’रोना काल खत्म होने की वजह से 2023 में होने वाले परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या कम रहेगी।
यह भी पढ़ें: कॉलेज की लड़की ने किया हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस, देखें वायरल VIDEO
प्रश्नों की संख्या में हुआ बदलाव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बताया गया है कि 2023 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा में 100 प्रश्नों की जगह 60 और 80 के बदले 48 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे एवं इंटर में 100 वैकल्पिक प्रश्नों की जगह 60 एवं 70 के बदले 42 प्रश्न पूछे जाएंगे।