30.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

कुछ पुरानी यादें, जिसे देखकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा

आजकल के बच्चे घर से बाहर जाकर खेलना बिल्कुल पसंद नहीं करते। उन्हें सिर्फ अपने घर में रहकर ऑनलाइन (Online) गेम खेलना ही पसंद आता है। वह समाज की नीतियों से दूर होते जा रहे हैं। पहले के दौर में ऐसा नहीं होता था। मोहल्ले में जब भी कोई आहट सुनाई देती थी बच्चे उसके पीछे दौड़ जाते थे मगर अब वह चीज धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं।

आइए हम आपको लेकर चलते है 90 के उस दौर में जिससे कभी सड़के आवाद हुआ करती थीं लेकिन आज के दौर में बिल्कुल विरान हो चुकी हैं।

शरारत बंदर बंदरिया की

Internet

नट कला का सुंदर दृश्य

Internet

भालू का नाच

Internet

शुगर कैंडी को बच्चे बुढ़िया का बाल कहते थे।

Internet

मोहल्ले में अंकल चलाने देते थे किराए पर साइकिल।

Internet

रंग-बिरंगे शुगर कैंडी से बनाया जाता था कभी मोर और कुत्ता।

Internet

गांव में होता था कठपुतली का खेल।

Internet

गांव में दिखाया जाता था जादू का खेल जिसमें बस दो-तीन ही जादू होते थे मगर वह घंटो तक समा बांध कर रखते थे।

Internet

रूई Dhunka को बच्चे समझते थे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट मोहल्ले में जब आता था तो बच्चे पूरे रास्ते इसके पीछे पीछे दौड़ते थे।

Internet

बाइस्कोप चलता फिरता सिनेमाघर होता था, कभी इससे हम पूरे संसार को देखते थे।

Internet

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -