श्रवण कुमार की कहानी हम सब को पता है। श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को कंधों पर बैठा कर तीर्थ यात्रा कराने ले गए थे। जिसके कारण हर माता-पिता बेटा के रूप में श्रवण कुमार जैसा बेटा ही पाना चाहते हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया पर कलयुग के श्रवण कुमार कैलाश गिरी ब्रह्मचारी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर के बारे में।
कैलाश का माता-पिता के लिए प्रेम
श्रवण कुमार (Shravan Kumar) बेटे के नाम पर मिसाल हैं। हर माता-पिता श्रवण कुमार जैसा बेटा ही पाना चाहते हैं। अभी सोशल मीडिया पर कलयुग के श्रवण कुमार की तस्वीर ख़ूब वायरल (Viral) हो रही है और यह कलयुग के श्रवण कुमार हैं कैलाश गिरी ब्रह्मचारी। सोशल मीडिया पर कैलाश गिरी ब्रह्मचारी की वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा रहा है कि कैलाश लंगोटी पहने हुए हैं और बांस में दो छेद करके उसमें टोकड़ी बांधे हुए हैं। उस बांस को उन्होंने अपने कंधे पर रखा है। दो टुकड़ियों में से एक में मां बैठी हुई है और दूसरे में उनका सामान रखा हुआ है।

20 वर्षो से मां के इच्छा की पूर्ति
कैलाश पिछले 20 वर्षों से अपनी 80 वर्षीय नेत्रहीन मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी मां को कंधे पर लेकर भारत के विभिन्न मंदिरों में जा रहे हैं। यह तस्वीर देख कर हरकोई कैलाश को कलयुग का श्रवण कुमार कह रहा है। वायरल हो रहा इस तस्वीर को देख कर अपने शानदार एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले एवं एक बेहतरीन कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कैलाश की मदद करने की बात की है।

अनुपम खेर ने किया तस्वीर शेयर
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से सोमवार को कैलाश की यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “प्रार्थना करो यह सच है। इसीलिए, अगर किसी को इस आदमी का ठिकाना मिल जाए तो कृपया हमें बताएं”। अनुपम केयर्स के द्वारा अनुपम खेर कैलाश की आर्थिक मदद करना चाहते हैं। साथ ही साथ अभिनेता अनुपम खेर कैलाश की तीर्थयात्राओं का भुगतान कर उनकी सहायता भी करना चाहते हैं।

The description in the pic is humbling! Pray it is true! So If anybody can find the whereabouts of this man please do let us know. The @anupamcares will be honoured to sponsor all his journeys with his mother to any pilgrimage in the country all his life. 🙏🕉 #MondayMotivation pic.twitter.com/Ec6dDE1QbN
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 4, 2022
यह भी पढ़ें: Career Tips: परीक्षा में सफलता पाने के आसान टिप्स, जरूर आजमाएं
लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट
अभिनेता अनुपम खेर द्वारा की गई यह पोस्ट (Post) लाखों लोगों का दिल जीत ली है। एक व्यक्ति ने उनके पोस्ट पर कमेंट (Comment) किया है कि “ऐसी करुणा के लिए आप सब जनों का आभार हूं”, वही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि”आप न सिर्फ सही जगह पर आवाज उठाते हैं, बल्कि पहल करने के साथ-साथ अपनी काबिलियत भी साबित करते हैं”, इन कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा है कि “आपको सलाम श्रीमान, आपकी दयालुता की बहुत सराहना की जाती है”।
अगर आपको भी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।