ऐसे तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने फिल्मों के प्रमोशन करते कम ही देखे जाते हैं। सिर्फ कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो आमिर खान सोशल मीडिया, इंटरव्यू, प्रमोशन इत्यादि से दूर ही रहते हैं। लेकिन आजकल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आमतौर पर मूवीस का ट्रेलर सोशल मीडिया यानी कि यूट्यूब पर ऐसे ही अपलोड कर दिया जाता है। लेकिन इस बार आमिर खान आईपीएल फाइनल के समय स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर ही अपनी आने वाली मूवी लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज करेंगे।
क्रिकेट की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहते हैं आमिर
आईपीएल फाइनल के दौरान ट्रेलर लॉन्च करना जाहिर तौर पर प्रमोशनल स्टैंड है। चर्चा इस बात की भी है कि आमिर अगले साल राजस्थान रॉयल्स टीम से मैच भी खेलेंगे। इसका मतलब निकालना बहुत मुश्किल नहीं है। दरअसल आमिर खान आईपीएल फाइनल की लोकप्रियता का फायदा उठाकर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देना चाहते हैं। आमिर और फिल्म के निर्माता जानते हैं 29 मई को सब लोग आईपीएल फाइनल देखने के लिए टीवी से चिपके होंगे। ऐसे में इसी दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करना इस तरह का पहला प्रयोग है।
बॉलीवुड फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से डर रहे हैं आमिर?
ऐसे में लोग आश्चर्य में है कि आमतौर पर प्रमोशन से दूर रहने वाले आमिर अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को इतना तवज्जो क्यों दे रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि आमिर खान साउथ फिल्मों की आंधी में फ्लॉप हो रहे बॉलीवुड फिल्मों का हश्र देखकर घबरा गए हो? जैसा कि आपको याद ही होगा कि शाहरुख खान की लगातार फिल्में फ्लॉप हुई। फिर सलमान खान की फिल्में भी अपनी लागत नहीं निकाल पाई। जबकि एक वक्त यह भी था कि इन दोनों के नाम से ही फिल्में हिट हो जाती थी।
@RaviShastriOfc mil gaya humko humaara 11va khilaadi 😍 pic.twitter.com/sYUtd64C8m
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
यह भी पढ़ें: वायरल बॉय सोनू की मदद करने अब गौहर खान आईं आगे, ट्वीट करके जानकारी मांगी
अब नाम नहीं काम बोलता है
पिछले कुछ दिनों में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस में धड़ाम हो गई। एक तरफ जहां साउथ की KGF2, Pushpa, RRR इत्यादि फिल्में सफलता के झंडे गाड़ रही है तो वही बॉलीवुड की फिल्में जैसे कि धाकड़, जयेश भाई जोरदार, झुंड, Heropanti 2, Jersey, इत्यादि फिल्में अपनी लागत निकालने के लिए भी संघर्ष कर रही हैं।
कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं आमिर
लगातार पिटती हुई बॉलीवुड फिल्मों की भरमार देखते हुए आमिर बिल्कुल भी रिस्क लेना नहीं चाह रहे हैं। इसलिए हर मौके पर आमिर अपनी फिल्म के प्रमोशन का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 29 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल में आमिर खान अपनी मूवी का ट्रेलर लांच कर प्रयास कर रहे हैं कि कहीं उनकी फिल्म का हाल भी बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह ना हो जाए। अब देखना यह है की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है?