टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एवं तारा सुतारिया (Tara Sutariya) आए दिन अपने आने वाली फ़िल्म “हीरोपंती 2” (Heropanti 2) के प्रमोशन लिए लोगो के बीच जाते रहते हैं। एक्टर एवं एक्ट्रेस अपने फिल्म को हिट कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में उनका एक अल्लाह के दरबार में चादर चढ़ाने का वीडियो (Video) सामने आया है।
अल्लाह के दरवार में पहुंचे तारा और टाइगर
हिरोपंती 2 फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ एवं तारा सुतारिया आजकल काफी सुर्खियों में है। वह अपने फ़िल्म को हिट कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसी बीच दोनों अपने फिल्म हिट कराने की फरियाद लेकर अल्लाह के दरबार में पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों ने मुंबई के एक दरगाह में जाकर अल्लाह को चादर चढ़ाया और मत्था भी टेका।
दरगाह के बाद मंदिर भी गए थे दोनों
दरगाह जाने के समय दोनों ट्रेडिशनल कपड़े में दिखे। इस्लाम धर्म के परंपरा के मुताबिक फूलों की चादर को सिर पर रख के दोनों दरगाह पर जाकर फिल्म को हिट करने की मन्नत मांगी। तारा एवं टाइगर माहिम दरगाह में दुआ मांगने के बाद बबूलनाथ मंदिर भी जा कर प्रार्थना किया। दरगाह के साथ-साथ मंदिर में भी उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। तारा उनकी डेब्यू फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” (Student of the year 2) मूवी टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसके बाद वह “हिरोपंती 2” में भी नजर आने वाली है।
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: यह कंपनी 30 दिन तक सोने का दे रही है अच्छा खासा पैसा, अब सोइये और कमाइए
टाइगर के साथ अपनी डेब्यू फ़िल्म में नज़र आई थी तारा
तारा की पहली डेब्यू फ़िल्म (Debut film) उतनी चल नहीं पाई थी लेकिन एक फिल्म में ही तारा ने अपनी पहचान बना ली। अपनी डेब्यू फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के बाद तारा सुतारिया “तड़प” (Tarap), “मरजांवा”(Marjava), में नजर आ चुकी है जिसके साथ ही अब वह “हिरोपंती 2” के अलावा “एक विलन रिटर्न्स” (Ek Villain Returns) में भी नज़र आयेगी।